गढ़वाल विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल का नैक निरीक्षण संपन्न

गढ़वाल विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल का नैक निरीक्षण संपन्न
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। हेमती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर, बादशाहीथौल का नैक इंस्पेक्शन संपन्न हो गया। सात सदस्यीय टीम ने विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों की संयुक्त रिपोर्ट शनिवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को प्रेषित करेगी।

हेमती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीन परिसरों के नैक इंस्पेक्शन देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए सात अनुभवी शिक्षाविद कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को दो सदस्यीय नैक टीम प्रोफेसर महेश चंद श्रीवास्तव, अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय रीवा मध्य प्रदेश तथा प्रोफेसर सुजाता भान , एस एन डी टी महिला विश्वविद्यालय जुहू केंपस मुंबई महाराष्ट्र ने एसआरटी परिसर का निरीक्षण किया।

टीम ने परिसर की शैक्षणिक ,प्रशासनिक, कीड़ा विभाग, पुस्तकालय , विज्ञान संकाय, कला संकाय, वाणिज्य संकाय, विधि संकाय, शिक्षा संकाय , एनसीसी ,राष्ट्रीय सेवा योजना, पुरुष एवं महिला छात्रावास, हेल्थ सेंटर, छात्रा कॉमन रूम, खेल के मैदान, विश्वविद्यालय परिसर की कैंटीन गेस्ट हाउस, विभिन्न विभागों की प्रयोगशालाएं ,शोध छात्र-छात्राओं की प्रयोगशालाएं, परिसर में छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाएं आदि का गहन निरीक्षण किया ।

नैक टीम कॉलेज के छात्र/छात्राओं से भी रूबरू हुईं। प्राध्यापकों और नॉन टीचिंग स्टॉफ से भी टीम ने मुलाकात की और परिसर के संबंध में फीडबैक लिया। इस अवसर पर सर्वप्रथम परिसर निदेशक प्रोफेसर ए ए बोडाई, ने परिसर के शोध ,शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं विभिन्न कार्यों का विस्तृत विवरण समिति के सम्मुख प्रस्तुत किया इसके पश्चात विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय अध्यक्ष एवं विभाग अध्यक्षों मे प्रोफेसर आरसी रमोला ,प्रोफेसर डी एस कंतुरा, प्रोफेसर सुनीता गोदियाल, प्रोफेसर गीताली पडीयार, प्रोफेसर एसके शर्मा, प्रोफेसर एके पांडे सहित विभिन्न विभाग अध्यक्षों द्वारा अपना प्रस्तुतीकरण नेक टीम के सम्मुख रखा गया।

नेक के टीम के सदस्यों द्वारा परिसर के विभिन्न विभागों का अनुभागों का भ्रमण कर बारीकी से गुणवत्ता एवं परिसर की सुविधाओं का आकलन व मूल्यांकन किया गया। इससे पूर्व नैक टीम के परिसर में पहुंचने पर परिसर के निदेशक, प्राध्यापकों और छात्र/छात्राओं ने टीम का परंपरागत तीरके से स्वागत किया।

इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रोफेसर ए ए बोडाई, प्रोफेसर आरसी रमोला ,प्रोफेसर डी एस कैंतुरा,प्रोफेसर एन के अग्रवाल, प्रोफेसर डीके शर्मा, प्रोफेसर पी डी सेमल्टी ,प्रोफेसर सुनीता गोदियाल ,प्रोफेसर गीताली पडीयार, प्रोफेसर मनमोहन सिंह नेगी, प्रोफेसर डीके पांडे , प्रोफेसर ए बी थपलियाल ,प्रोफेसर प्रोफेसर डी एस बागड़ी, डॉक्टर रविंद्र सिंह ,डॉक्टर ममता राणा, डॉक्टर विशाल गुलरिया , डॉक्टर एम देवम ,डॉक्टर के सी पेटवाल डॉक्टर अमित कुमार ,डा एल आर डंगवाल ,डॉक्टर हंसराज बिष्ट ,डॉक्टर दिनेश नेगी , विश्वविद्यालय के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा,डा अर्पणा सिंह, डॉक्टर हिमानी बिष्ट, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष यशवंत रावत ,सचिव राजेंद्र सिंह , हीरालाल गैरोला ,रामेश्वर रतूड़ी, रमेश रतूड़ी , मुकेश कुमार ,बुद्धि सिंह राणा राकेश चंद्र रमोला, उषा नेगी ,दिनेश मंमगाई ,अजय नेगी ,प्यारेलाल ,डॉ आशा, भागेश, सुनील सजवान , कमलेश्वर चमोली आनंद सिंह मियां, छात्र संघ के अध्यक्ष अंशुल भंडारी, महासचिव नम्रता विभिन्न पदाधिकारी एवं सुरक्षा गार्ड तथा एनसीसी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *