केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर का छात्र संघ समारोह
जीवन में सफलता के लिए कड़ी मेहनत करें युवाः सुबोध उनियाल
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बादशाहीथौल स्थित एसआरटी परिसर का छात्र संघ समारोह संपन्न हो गया।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि अन्य अतथियों के साथ दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस मुख्य अतिथि उनियाल ने छात्र/छात्राओं का आहवान किया कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र नगर राजेंद्र भंडारी एवं ब्लाक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट ने छात्र संघ तथा परिसर परिवार का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें इस फंक्शन में निमंत्रण करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा है कि उनसे परिसर के लिए जो भी सहयोग बनेगा वह उसको करेंगे और निश्चित ही हर समय पर कर के सहयोग के लिए आगे आएंगे।
इस कार्यक्रम में राजेश नौटियाल तथा मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत द्वारा अपने संबोधन में कहा है कि जब वह छात्र जीवन में थे तो इस तरह के प्रोग्राम में बढ़-कर कर भाग लेते थे और आज उन्होंने छात्रों के लिए सुंदर प्रस्तुति देखकर उन्हें अपना छात्र जीवन याद आ गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान रहने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक प्रोफेसर ए ए बोडाई, पूर्व निदेशक प्रोफेसर डी एस कैंतुरा, प्रोफेसर राकेश राकेश चंद्र रा, प्रोफेसर एमएस नेगी ,प्रोफेसर डीके शर्मा, डॉक्टर हंसराज बिष्ट , डॉक्टर के सी पेटवाल, डॉक्टर बीना जोशी ,छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, महासचिव नम्रता मक्लोगा, पूर्व छात्र सचिव प्रदीप सजवान पालकोट, अंकित सजवान, बृजेश खाती, सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।