नई टिहरी। हेनब गढ़वाल वि0वि0 परिसर बादशाहीथौल परिसर के अधिकारियों और कार्मिकों की प्रमोशन की मुराद पूरी हो गई। करीब 13 साल बाद विश्वविद्यालय ने परिसर के चार अधिकारी और सात कार्मिकों को प्रमोशन से नवाजा।
परिसर के कर्मचारी संघ के सचिव राकेश कोठारी ने अवगत कराया कि विवि प्रशासन द्वारा विभागीय पद्धोन्नति समिति के माध्यम से बादशाहीथौल परिसर के चार अधिकारी एवं सात कर्मचारी को प्रमोशन किया है। इसमें हीरालाल गौरोला, हंसराज बिस्ट, हरेन्द्र भण्डारी एवं सुदामा लाल सभी को परिसर टिहरी में ग्रेड बी से पदोन्नत करते हुये ग्रेड ए में प्रमोट किया गया।
उल्लेखनीय कार्मिक लंबे समय से प्रमोशन की मांग कर रहे थे। विश्वविद्यालय के निर्णय से कर्मचारीयों में खुशी का माहौल है। कर्मचारी संघ के अघ्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव राकेश कोठारी, उपाध्यक्ष राजकिशोर थपलियाल, सहसचिव अनूप थपलियाल, पूर्व अध्यक्ष हरेन्द्र भण्डारी, हीरालाल गौरोला, पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिस्ट, रमेश रतूडी, सुदामा लाल, ऊषा नेगी, राजेन्द्र सिंह कठैत, डॉ दिनेश नेगी, रामेश्वर प्रसाद रतूडी, राकेश रमोला, मोहन सिंह, अजय नेगी, आनन्द मियाँ, सच्चिदानन्द उनियाल, कविता, डॉ0 आशा, शान्ति प्रसाद रूडोला, कुलदीप भट्ट, भगत सिंह चौहान, रवि नेगी, सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।