प्रो. एए बौड़ाई तीसरी बार बनें एसआरटी परिसर के निदेशक
पांच सालों में परिसर में हुए उल्लेखनीय कार्य
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। प्रो. एए बौड़ाई लगातार तीसरी बार हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर के निदेश बनाए गए हैं। उनके नेतृत्व में परिसर में बेहतर कार्य हुए हैं।
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के श्रीनगर स्थित मुख्यालय से प्रो. एए बौड़ाई को एक बार फिर से विश्वविद्यालय के बादशाहीथौल स्थित एसआरटी परिसर के निदेशक का जिम्मा सौंपा गया है। वो इस पद पर अगले दो साल/ अग्रिम आदेश तक काम करेंगे।
प्रो. बौड़ाई को लगातार तीसरी बार परिसर निदेशक की जिम्मेदारी मिलने पर प्राध्यापकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा खुशी व्यक्त की। बौड़ाई पहली बार एक जुलाई 2019 परिसर के निदेशक बनाए गए।
एक जुलाई 2022 को उन्हें दुबारा निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई। दो कार्यकालों में उन्होंने परिसर में टीम वर्क के माध्यम से बेहतर कार्य किए। उनके दूसरे कार्यकाल में परिसर में नेैक करवाने ,परिसर के खेल मैदान का नवनिर्माण करने ,परिसर में गेस्ट हाउस की सुविधा उपलब्ध करवाने ,तथा विज्ञान भवन एवं विज्ञान संकाय की विभिन्न प्रयोगशालाओं के निर्माण कराए गए।
परिसर की भूमि भवन विश्वविद्यालय के नाम करवाने में उनका द्वितीय कार्यकाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा इन योगदानों को देखते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल द्वारा उन्हें परिसर में पुनः तीसरी बार परिसर निदेशक बनाया गया।
प्रो. बौड़ाई ने इसके लिए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल का आभार प्रकट किया। कहा कि प्राध्यापकों, शिक्षेणत्तर कर्मियों और छात्र/छात्राओं के सहयोग से बने टीम वर्क से परिसर को आगे बढ़ाया जाएगा।
प्रो. बौड़ाई ने कहा कि स्नातक कक्षाओं में भी परिसर में विभिन्न राज्यों के उड़ीसा, हिमाचल ,उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम सिक्किम बिहार ,के छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं और उन्हें परिसर में वाईफाई, छात्रावास ,खेल का मैदान, पुस्तकालय तथा विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।