श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का अंक सुधार परीक्षा कार्यक्रम संशोधित
ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की 21 अप्रैल को प्रस्तावित अंक सुधार परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की संशोधित तिथियों का ऐलान भी कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि यूजी और पीजी की अंक सुधार परीक्षा 21 अप्रैल को निर्धारित थी। अपरिहार्य कारणों उक्त तिथि पर होने वाली परीथा स्थगित कर दी गई है। साथ ही अंक सुधार परीक्षा की संशोधित तिथियों का ऐलान भी कर दिया गया है।
संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक बीए/बीएससी/बीकॉम प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की अंक सुधार परीक्षा 17 मई को होगी। जबकि एमए/एमएससी और एमकॉम की अंक सुधार परीक्षा दो मई को होगी।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एमएस रावत ने इसकी जानकारी दी।