श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के रवैए से खफा प्राध्यापक ने सीएम पोर्टल पर की शिकायत

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के रवैए से खफा प्राध्यापक ने सीएम पोर्टल पर की शिकायत
Spread the love

अगस्त्यमुनि। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैए से खफा गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के एक प्राध्यापक ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है। प्राध्यापक का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा, मूल्यांकन, प्रश्न पत्र निर्माण सम्बन्धी अनेक कार्य करवाने के पश्चात भी किसी भी प्रकार के मानदेय का भुगतान नहीं कर रहा है।

परीक्षा, मूल्यांकन, प्रश्न पत्र निर्माण सम्बन्धी अनेक कार्यों का विश्वविद्यालय के स्तर से प्राध्यापकों को भुगतान न होने की बात लंबे समय से होती रही है। आरोप लगते रहे हैं कि जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में संतोषजनक जवाब नहीं देते। इसको लेकर प्राध्यापक नाराजगी भी व्यक्त करते रहे हैं। इस पर भी कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला तो एक प्राध्यापक ने सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत कर दी।

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, अगस्त्यमुनि के गणित विभाग के प्राध्यापक डॉ. सुधीर पेटवाल ने 2020-21 में विश्वविद्यालय के लिए प्रश्न-पत्रों का निर्माण किया। परंतु विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक उनका मानदेय नहीं दिया।

डा. पेटवाल का कहना है कि जबइस सन्दर्भ में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के अधिकारी से बात की तो अधिकारी ने यह कहकर बात टाल दी कि आपके द्वारा विश्वविद्यालय को किसी भी प्रकार के बिल प्रेषित नहीं किए गए। जबकि कि उनके द्वारा समय-समय पर सभी बिल विश्वविद्यालय को प्रेषित किए गए हैं, स्पीड पोस्ट की स्लिप भी उनके पास सुरक्षित है।

इसके लिए शिकायतकर्ता ने सीएम. पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की गई है, इस सन्दर्भ में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के एल 1 अधिकारी ने लिखित में जवाब दिया है की शिकायतकर्ता ने परीक्षा के बिल विश्वविद्यालय को प्रेषित ही नहीं किए गए है। जबकि शिकायकर्ता के पास सभी सबूत सुरक्षित है कि उन्होंने परीक्षा सम्बन्धी बिल विश्वविद्यालय को प्रेषित कर दिए हैं। डा. पेटवाल का कहना है कि अधिकारियों से बात करने, बिल भेजने आदि का एक-एक प्रमाण उनके पास सुरक्षित है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भटट का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है। दावा किया कि प्राध्यापकां के एक-एक कार्य का भुगतान किया जा रहा है। यदि ऐसा कोई मामला है तो उसे दिखाया जाएगा। प्राध्यापक उनसे संपर्क कर सकते हैं।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *