हरिद्वार जिले के परीक्षा केंद्रों पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के उड़न दस्ते की दस्तक
तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के उड़न दस्ते ने जिले के विभिन्न कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं में दस्तक दी। इस दौरान उड़न दस्ते के सदस्यों ने परीक्षा से संबंधित अभिलेखों को भी निरीक्षण किया।
मंगलवार को विश्वविद्यालय के कला संकाय के डीन प्रो. डीसी गोस्वामी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के उड़न दस्ते ने हरिद्वार जिले में स्थित परीक्षा केंद्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इसमें कुंती नमन इंस्टिट्यूट बहादराबाद,सम्राट पृथ्वी चौहान पी.जी. कॉलेज किशनपुर, एस.डी.पी. सी. गर्ल्स पी.जी. कॉलेज रुड़की, पृथ्वी सिंह विकसित कॉलेज धनौरी, हरिओम सरस्वती पी.जी. कॉलेज धनौरी एवं अमित कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन धनौरी शामिल हैं।
इस दौरान उडन दस्ते ने परीक्षा से संबंधित अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। उड़न दस्ते में प्रो. डी.पी. चौधरी, डॉ. आराधना सक्सेना आदि शामिल थे।