श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में विभागीय परिषद का गठन

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में विभागीय परिषद का गठन किया गया। इसमें दुर्गेश जोशी को अध्यक्ष और अंजली कुकरेती को सचिव चुना गया।
सोमवार को विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय परिषद का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष दुर्गेश जोशी, उपाध्यक्ष अंजली कुकरेती, सचिव-निजाम सहसचिव सृष्टि आर्या एवं उपसचिव पद हेतु अभिषेक मिश्रा को चुना गया।
परिषद के बैनर तले जी 20 के आलोक में नाना शैक्षिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में अभिषेक मिश्रा ने प्रथम, मनीषा रांगड़ ने द्वितीय और राधा रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चार्ट प्रतियोगिता में शिवानी गुसाई ने प्रथम, वैभव भटट ने द्वितीय और भावना राठौर और पीयूष शर्मा ने संयुक्त रूप में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
क्विज प्रतियोगिता में अंजली कुकरेती ने प्रथम हिमांशू खंडूड़ी ने द्वितीय और अभिषेक और रेनू चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में हिमांशू खंडू़डी ने प्रथम अभिषेक मिश्रा ने द्वितीय, सुधांशु गौड़ और अंजली कुकरेती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में प्रो० अधीर कुमार, प्रो० पूनम पाठक प्रो० दिनेश शर्मा, प्रो. अशोक मेंदोला, प्रो० हेमलता प्रो० अरुणा सूत्रापर प्रो० डी० के० चौधरी एवं प्रो० अंजनी दुबे रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो० सेराज सोहम्मद ने किया।
निर्णायक मण्डल के सदस्यों, विभागाध्यक्ष प्रो० संगीता मिश्रा एवं कार्यक्रम संयोजक प्रो० सेराज मोहम्मद ने समस्त विजयी प्रतिभागियों को बधाई दिया। एवं यह भी कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना ही सबसे बड़ी सफलता है।
अंत में विभागाध्यक्ष प्रो० संगीता मिश्रा ने सभी का धन्यवाद आपन किया।