श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में नए सत्र से शुरू होंगे शॉर्ट टर्म कोर्स

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में नए सत्र से शुरू होंगे शॉर्ट टर्म कोर्स
Spread the love

कुलपति प्रो. एनके जोशी ने एक-एक विभाग की तैयारियों की जानकारी ली

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय जुलाई में प्रस्तावित नए शिक्षा सत्र से करीब दो दर्जन शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू करने जा रहा है। विभिन्न विभागों द्वारा डिजाइन किए गए कोर्स के बारे में कुलपति प्रो. एनके जोशी ने विस्तार से जानकारी ली।

मंगलवार को कुलपति प्रो. एनके जोशी ने विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर का दौरा किया। यहां उन्होंने विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की और विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए उनके स्तर से की जा रही तैयारियों की जानकारी ली।

एक-एक विभागाध्यक्ष ने तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विभागों द्वार शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में बताया गया। डिजाइन किए गए कोर्सो की जरूरत और इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। इसके अलावा कई विभागाध्यक्षों में मैन पावर की कमी तो किसी ने जरूरी संशाधनों के अभाव की ओर कुलपति प्रो. जोशी का ध्यान आकृष्ट किया।

इस मौके पर प्रो. जोशी ने विभागों द्वारा तैयार किए गए डिप्लोमा कोर्स की सराहना की। साथ की बेहतरी के लिए सुझाव भी दिए गए। कहा कि नए शिक्षा सत्र से सभी विभागों में उक्त शॉर्ट टर्म कोर्स को धरातल पर उतारा जाएगा। विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के लिए ऋषिकेश परिसर मार्ग दर्शन का काम करेगा।

इस मौके पर प्रो. महावीर सिंह रावत, प्रो. डीसी गोस्वामी, प्रो. कंचनलता सिन्हा, प्रो. योगेश शर्मा, प्रो. अनीता तोमर, प्रो. एसपी सती, प्रो. जीके धीगड़ा, प्रो. हेमंत शुक्ला, प्रो. कल्पना पंत, प्रो. एपी सिंह, प्रो. केपी चौधरी, प्रो. पुष्पांजलि आर्य, प्रो. मुक्तिनाथ यादव, डा.शिखा ममंगाई, डा. जय प्रकाश कंसवाल डा. अशोक मैंदोला, डा. गौरव वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *