श्रीदेव सुमन विवि में हैंडसऑन प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ
छात्र/छात्राओं को बेहतर करने के लिए प्रेरित करें प्राध्यापक
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में सात दिवसीय हैंडसऑन प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हो गई।
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र यूसर्क, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर और एम्स के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एनालेटिकल इंस्ट्रयूमेंटेशन टेक्निक एंड देयर अप्लीकेशन इन डिजीज डायग्नोसिस का सोमवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि इसका शुभारंभ किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि अग्रवाल ने प्राध्यापकों का आहवान किया कि छात्र/छात्राओं को बेहतर करने के लिए प्रेरित करें उन्होंने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि एम्स का लाभ राज्य के छात्र/छात्राओं को मिल रहा है। उन्होंने कार्यशाला में शिरकत कर रहे छात्र/छात्राओं की हौसलाफजाई की।
कार्यक्रम यूसर्क की निदेशक प्रो अनिता रावत ने प्रतिभागियों का आह्वान किया कि वे यूसर्क द्वारा चलाए जा रहे इस प्रकार के हैंड्स ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूर्ण रूप से लाभ लें क्योंकि यह कार्यक्रम एम्स ऋषिकेश जैसी विश्वस्तरीय संस्थानों के साथ संपादित किया जा रहा है इसलिए प्रतिभागियों को अधिक से अधिक अपने कौशल को विकसित करना अधिक लाभ ले।
उन्होंने यूसर्क द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे प्रौद्योगिकी आधारित विज्ञान शिक्षा, म कंटेंट का निर्माण, म कंटेंट को छात्रों तक पहुंचाने का कार्यक्रम, मेंटोरशिप प्रोग्राम तथा 130 विज्ञान चेतना केंद्रों के द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों के लिए किए जा रहे अभिनव प्रयोगों की जानकारी साझा करी, यूसर्क के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर ओपी नौटियाल ने बताया कि हाल ही में प्रदेश के समस्त जनपदों में 28 स्टेम प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई है जिससे छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक अभिवृत्ति का विकास हो सके।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा द्वारा सभी अतिथियों का विश्वविद्यालय परिसर की ओर से स्वागत किया गया उन्होंने माननीय मंत्री जी का धन्यवाद किया जो उन्होंने इतने सूक्ष्म समय में हमारा निमंत्रण स्वीकार कर हमें अपना आशीर्वाद देकर अभिभूत किया। अपेक्षा की कि इसी प्रकार मंत्री जी हमें अपना अमूल्य समय आगे भी देते रहें।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएस रावत द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया एवं सभी प्रतिभागियों का विश्वविद्यालय परिसर में स्वागत एवं बधाई दी उन्होंने कहा कि अपनी लगन में उत्सुकता से इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन करें।
कुलसचिव खेमराज भट्ट द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति माननीय मंत्री जी को बताई गई एम्स ऋषिकेश से प्रोफेसर अनीशा आतिफ, डॉ मनीषा नैथानी ने कहा कि छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करें।
इस मौके पर ऋषिकेश के तहसीलदार डॉक्टर अमृता शर्मा, प्रोफेसर ए पी सिंह, प्रोफ़ेसर वी डी पांडे डॉ अनीता तोमर साफिया हसन अर्जुन पालीवाल शालिनी कोठियाल देवेंद्र भट्ट आदि मौजूद थे।