श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में प्राध्यापकों के 44 पदों को भरने की तैयारी

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में प्राध्यापकों के 44 पदों को भरने की तैयारी
Spread the love

डेढ़ साल पूर्व ज्ञापित हुए थे पद, शासन से मांगी अनुमति

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 44 पदों को भरने की तैयारी कर  रहा है। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ज्ञापित उक्त पदों को नियुक्ति हेतु विश्वविद्यालय ने शासन से अनुमति मांगी है।

उल्लेखनीय है कि अक्तूबर 2021 में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों के प्राफेसर के 11, एसोसिएट प्रोफेसर के 11 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 22 पदों को ज्ञापित किया था। इसके लिए अर्ह अभ्यर्थियों ने आवेदन भी किए। मगर, विश्वविद्यालय इन पदों पर प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ा सका।

तमाम योग्य अभ्यर्थी राह ताक रहे हैं कि कब इस पर नियुक्तियां होंगी। बेरोजगार सवाल उठा रहे हैं कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आए दिन रिक्त पदों को भरने की बात कर रहे हैं। मगर, ज्ञापित पदों पर भी नियुक्ति की प्रक्रिया में बहुत विलंब हो रहा है।

बहरहाल, ज्ञापित पदों को एक साल से अधिक होने की वजह अब विश्वविद्यालय को इस मामले में शासन की अनुमति की जरूरत है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए शासन को फाइल भी भेज दी है। शासन की हरी झंडी मिलते ही विश्वविद्यालय के स्तर से उक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक  उक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में विलंब हुआ है। एक साल से अधिक होने की वजह से अब प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए शासन की अनुमति जरूरी है। इसके फाइल शासन को भेज दी गई है।

विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक अनुमति मिलते ही प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 44 पदों को भरने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *