श्री देव सुमन विवि के संस्कृत परिषद की शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे विद्यार्थी सम्मानित
ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर स्थित संस्कृत परिषद के बैनर तले आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया।
गत दिनों संस्कृत विभाग में हुई नाना प्रकार की शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के सोमवार को परिणाम घोषित किए गए। साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परिसर के प्राचार्य प्रो० पंकज पंत जी एवं विशिष्ट अतिथि कला संकाय के अध्यक्ष डी०सी० गोस्वामी जी के द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।
सचालत करते हुए विभागाध्यक्ष एवं परिषद की संयोजिका डा. पूनम पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती- मंत्र के द्वारा मंगलाचरण के माध्यम से किया गया। गीता श्लोक वाचन प्रतियोगिता अजयकांत भट्ट प्रथम पुष्पा यादव द्वितीय और नताशा तृतीय स्थान पर रही। आशु-भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर शिवानी बधानी, द्वितीय स्थान पर रोहित आर्य, तृतीय स्थान पर पुष्पा यादव रहे ।
पोस्टर प्रस्तुतीकरण में गुंजन ने प्रथम ,आयुषी त्रिपाठी ने द्वितीय एवं ज्योति चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
नयी शिक्षा नीति की विशेषताएँ विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम , गुंजन द्वितीय एवं पुष्पा यादव ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इन सभी प्रतियोगिताओं के अनेक प्रतिभागियों को सान्त्वना पुरस्कार भी दिए गए।
इस अवसर पर प्रो. आनन्द प्रकाश सिंह , प्रो. कंचनलता सिन्हा , प्रो. अरुणा सूत्रधार, डॉ. शिखा ममगाई एवं डॉ. अटल बिहारी त्रिपाठी गणमान्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन परिषद् की संयोजिका डॉ० पूनम पाठक के द्वारा किया गया । परिषद् के पदाधिकारी के रूप में शिवानी , अजय कान्त , शिवांगी , पुष्पा , रोहित सिंह आदि ने कार्यक्रम की सफलता हेतु अथक परिश्रम किया । इसके अतिरिक्त निखिल कुशवाह, फूलमती , शिल्पी,आरती , अमित बलूनी, अभिनव, अमन साक्षी आदि ने परिषद् के कार्यों का सम्पादन किया ।परिषद् के उपाध्यक्ष अजय कांत भट्ट ने ने परिषद की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की।