श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटीः भूगोल और वनस्पति विज्ञान परिषद में शैक्षणिक कार्यक्रम

श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटीः भूगोल और वनस्पति विज्ञान परिषद में शैक्षणिक कार्यक्रम
Spread the love

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के भूगोल और वनस्पति विज्ञान परिषद में शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें संबंधित विभागां के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।

बुधवार को भूगोल परिषद के शैक्षणिक प्रतियोगिताओं की धूम रही। इसके लिए परिषद के स्तर से खास तैयारियां की गई थी। परिषद के बैनर तले पोस्टर,वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में अभय ने प्रथम, नेता राठौर ने द्वितीय और विनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रो. कल्पना पंत और डा. प्रमोद कुकरेती निर्णायक की भूमिका में थे।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में सुरभि बधानी ने प्रथम, ज्योति ने द्वितीय और सूरज मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रो. प्रशांत सिंह और डा. अटल बिहारी त्रिपाठी निर्णायक थे। प्रश्नोत्तरी में एमए थर्ड सेमेस्टर मनीषा, विनीता और दीक्षा ने प्रथम, बीए फर्स्ट के राहुल, अंजली और रश्मि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

तत्क्षण भाषण प्रतियोगिता में शिवानी शर्मा ने प्रथम, सूरज मौर्य ने द्वितीय और मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल छात्र/छात्राओं को परीक्षा नियंत्रक प्रो. एमएस रावत ने पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए।

इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. डीसी गोस्वामी, प्रो. आरएम पटेल, डा. टीबी सिंह, डा. अरूणा पी. सूत्राधर, डा. एपी दूबे आदि मौजूद थे।

वनस्पति विज्ञान विभाग में विभागीय परिषद के गठन के साथ ही प्रतियोगिताएं शुरू हो गई। परिषद में निवेदिता राणा, अध्यक्ष, श्रीसूरज सिंह उपाध्यक्ष, कुमारी मनीषा सचिव, कुमारी अदिति गर्ग संयुक्त सचिव, हर्ष उप सचिव तथा कुमारी आरती डबराल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। परिषद के सभी सदस्यों द्वारा परिषदीय गतिविधियों में सकारात्मक सहयोग का आश्वासन भी दिया गया।

प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रो०बीडी पांडे द्वारा किया गया। विभागीय परिषद की संयोजिका डॉ इंदु तिवारी द्वारा सभी आमंत्रित सदस्यों एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 54 प्रतिभागियों जिनका मूल्यांकन डॉ एसके नौटियाल, मैडम शालिनी कोठियाल एवं साफिया हसन द्वारा किया गया।

निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों द्वारा सभी पोस्टरों की सराहना करते हुए अपने सुझाव भी दिए गए। भाषण प्रतियोगिता में कुल 21 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। तथा निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रोफेसर वी०डी०पांडे, डॉक्टर हेमंत परमार तथा डॉक्टर विभा कुमार रहे।प्रो०पांडे द्वारा अपने उद्बोधन में सभी छात्र छात्राओं से भाषण प्रतियोगिता से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार भी साझा किए गए।

कार्यक्रम का संचालन डॉ इंदु तिवारी एवं अखिल मनवाल द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ शालिनी रावतएवं डॉ प्रीति खंडूरी द्वारा सक्रिय तथा सकारात्मक सहभागिता निभाई गई। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागी एमएससी प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राएं तथा सुधीर रावत उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सभी आमंत्रित सदस्यों तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित एमएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र अक्षत बिंजोला द्वारा किया गया।इस अवसर पर डा० बी0 डी० पाण्डे,डा० शालिनी रावत डा० प्रीति खण्डूड़ी,डा० हेमन्त परमार,डा० एस० के०नौटियाल,डा० विभा कुमार सहित सभी छात्र द्दात्राएँ उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *