श्री देव सुमन विवि का देखो खेल अगस्त में पास और अक्तूबर में फेल

श्री देव सुमन विवि का देखो खेल अगस्त में पास और अक्तूबर में फेल
Spread the love

समर्थ पोर्टल बना छात्र/छात्राओं के लिए जी का जंजाल

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम पहेली बन गए हैं। अगस्त में पास छात्र/छात्राएं अक्तूबर में समर्थ पोर्टल में फेल दिखाया जा रहा है।

इन दिनों श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षा के फार्म भरे जा रहे हैं। फार्म भरने के उपक्रम में छात्र/छात्राओं को पता चल रहा है कि उन्हें पिछले सेमेस्टर में फेल दिखाया गया है। जबकि उनके पास अगस्त में जारी रिजल्ट में वो पास थे।

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध अधिकांश कॉलेजों में इस प्रकार की समस्या आ रही है। ये समस्या गत वर्ष भी थी। विश्वविद्यालय ने इस वर्ष भी इस समस्या का निदान नहीं किया। परिणाम छात्र/छात्राएं परेशान हैं। छात्र/छात्राओं के आरोप रहे हैं कि विश्वविद्यालय प्रशासन समस्याओं के निदान में रूचि नहीं दिखा रहा है।

अब शिकायतें शासन तक भी पहुंचने लगी हैं। कॉलेज प्रशासन छात्र/छात्राओं की परेशानियों से विश्वविद्यालय को लगातार अवगत करा रहे हैं। बावजूद सुधार की फिलहाल कोई सूरत नजर नहीं आ रही है।

खास बात ये है कि समर्थ पोर्टल का उपयोग राज्य के अन्य विश्वविद्यालय भी कर रहे हैंं। मगर, रिजल्ट समेत अन्य कार्यों में इतनी समस्याएं कहीं नहीं आ रही हैं जितनी श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में देखी और सुनी जा रही हैं। ऐसा क्यों हो रहा है इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं।

कई गंभीर आरोप भी लग रहे हैं। विश्वविद्यालय के उच्च पदस्थ अधिकारियों की क्षमताओं पर सवाल उठ रहे हैं। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अब शासन तक विश्वविद्यालय से जुड़ी शिकायतों का अंबार लगने लगा है। फिलहाल परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं और छात्र/छात्राएं परेशान हैं।

इस संबंध मंे विश्वविद्यालय का पक्ष जानने के लिए कुलपति प्रो. एनके जोशी से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया। मगर, उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी फोन नहीं उठाया। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने भी फोन नहीं उठाया।
विश्वविद्यालय का पक्ष मिलने पर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *