श्री बनखंडी रामलीला कमेटी कर रही मनमानी
कमेटी से जुड़े रहे दर्जनों लोगों और कलाकारों ने लगाए आरोप
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश की सबसे पुरानी रामलीला कमेटी श्री बनखंडी रामलीला कमेटी विवादों में आ गई है। कमेटी से जुड़े दर्जनों लोगों और कलाकारों ने कमेटी के मौजूदा पदाधिकारियों पर मनमानी के गंभीर आरोप लगाए।
गुरूवार को प्रशासन के इस पूरे मामले की शिकायत के बाद शुक्रवार को श्री बनखंडी रामलीला कमेटी से जुड़े रहे दर्जनों लोगों और कलाकार ऋषिकेश प्रेस क्लब में मीडिया के सम्मुख थे। सभी ने एक स्वर में मौजूदा कमेटी के कर्ताधर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए।
कहा कि स्थानीय कलाकारों के बजाए कमेटी ने लाखों के खर्चे पर बाहर से मंडली बुलाई है। ये सीधा सीधा स्थानीयता को उपेक्षित करना है। कहा कि ऐसा कमेटी के कर्ताधार्ताओं ने इसलिए किया क्यों लोग 14 साल से चुनाव न होने और कमेटी के आय-व्यय का व्योरो न देने पर सवाल उठा रहे थे।
आरोप लगाया कि सवाल उठाने वालों को कमेटी किसी न किसी तरह से उपेक्षित कर बाहर जाने को मजबूर कर देती है। ऐसे लोगों के खिलाफ कमेटी पुलिस को तहरीर दे चुकी है। ये सरसरा क्षेत्र के बजुर्गों की सहेजकर रखी गई संस्कृति को नुकसान पहुंचाने जैसा है।
आरोप ये भी लगाया गया कि एक पदाधिकारी ने कमेटी को पूरी तरह से अपनी राजनीतिक विचारधारा में रंग दिया है। इसमें रामलीला अब गौण होने लगी है। प्रेस काफ्रेंस के दौरान इस कमेटी से वर्षों जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह ने भी गंभीर आरोप लगाए। कहा कि पुरानी दानी दाताओं के शिलापट तक उखाड़ दिए गए हैं। ये अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कमेटी से जुड़े तमाम मामले रखे।
इस मौके पर योगेश कालड़ा, सुशील पाल, नीतीश पाल, आर्यन पाल, साहिल, अनिभव पाल, संदीप त्यागी, तुषार अरोड़ा, विशु पाल, अंकुर मौर्य, निखिल, सिद्धार्थ आदि मौजूद रहे।