न्याय पंचायत आमणी के स्कूलों के एसएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण संपन्न

न्याय पंचायत आमणी के स्कूलों के एसएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण संपन्न
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देवप्रयाग। न्याय पंचायत आमणी के अंतर्गम आने पर सरकारी स्कूलों के एसएमसी सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में शिक्षा और स्कूलों के बेहतरी पर फोकस रहा।

रा उ प्रा वि बिडाकोट मे नौ विद्यालय प्रबंधन समितियों का प्रशिक्षण बुधवार को विधिवत पूर्ण हो गया। इस अवसर पर सन्दर्भदाता एवं संकुल प्रभारी आमणी शैलेश सयाना ने एसएमसी सदस्यों के साथ विभिन्न विभागीय जानकारियां साझा की। साथ ही एसएमसी के गठन के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा आरटीई,बालिका शिक्षा, नई शिक्षा नीति-2020 सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा की गई।

इससे पूर्व 15 से 17 दिसंबर तक रा प्रा वि गड़ाकोट में सात विद्या.प्रबंधन समितियों का,’ 19 से 21 तक संकुल केंद्र-आमणी मे छह विद्यालय प्रबंधन समितियों का,’ ’22 से 24तक रा प्रा वि महड जाली मे पांच स्कूलों की एसएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण हुआ।

’अन्य सन्दर्भदाता राजेंद्र सेमवाल, स अ-रा इ का हिण्डोलाखाल ने बाल अधिकार एवं सरक्षण आयोग, भारत और प्रदेश मे गिरते लिंगानुपात आदि विषयों मे चर्चा कर मौड्यूल को आगे बढ़ाया।

’नोडल अधिकारी राजीव कुमार धीमान ने कहा कि परिवार बच्चे की प्रथम पाठशाला है,परिवार ही बच्चे को संस्कार प्रदान करते हैं,इसलिए बच्चों को संस्कारवान बनाने मे सहयोग करना चाहिए।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *