श्वेता चौबे चमोली की नई पुलिस अधीक्षक
देहरादून। शासन ने छह जिलों के पुलिस कप्तानों बदल दिए। इसमें श्वेता चौबे को चमोली, नवनीत सिंह टिहरी, यशवंत सिंह पौड़ी, प्रदीप कुमार उत्तरकाशी, मंजूनाथ टीसी अल्मोड़ा और पंकज भटट नैनीताल के नए पुलिस कप्तान होंगे।
पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि शासन बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले करने जा रहा है। गुरूवार देर शाम आखिरकार करीब दो दर्जन पुलिस अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया गया है। इसमें छह जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं।
अभी तक एसपी अपराध कानून व्यवस्था व सतर्कता सेक्टर देहरादून में तैनात श्वेता चौबे को एसपी चमोली बनाया गया है। अल्मोड़ा के एसएसपी पंकज भटट अब नैनीताल के एसएसपी होंगे। चमोली के एसएसपी यशवंत सिंह को इसी पद पर पौड़ी भेजा गया है।
एसडीआरएफ के कमांडेंट नवनीत सिंह टिहरी के नए एसएसपी होंगे। टिहरी की एसएसपी तृप्ति भटट को तबादला एसपी अभिसूचना एवं सुरक्षा के पद पर किया गया है। एसपी ट्रैफिक हरिद्वार प्रदीप कुमार अब उत्तरकाशी के नए एसपी होंगे। एसएसपी पौड़ी रेणुका देवी अब एसपी अपराध एवं कानून पुलिस मुख्यालय होंगी।
एसपी रेलवे के पद पर तैनात मंजूनाथ टीसी अल्मोड़ा के नए एसएसपी होंगे। इसके अलावा करीब एक दर्जन एएसपी रैंक के अधिकारियों को भी इधर उधर किया गया है।