रूद्रप्रयाग। ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान के साथ खोल दिए गए हैं। इस मौके पर सीमित संख्या में लोग ही मौजूद रहे।
पूर्व निर्धारित तिथि और समय के बुधवार प्रातः छह बजकर 10 मिनट पर विधि विधान के साथ भगवान श्री केदारनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए हैं। इसके लिए मंदिर को फूलों से विशेष तरीके से सजाया गया था।
इस मौके पर उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड से संबंधित अधिकारी, आवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारी समेत बेहद सीमित संख्या में मौजूद लोग ही कपाट खुलने के साक्षी बनें। बहरहाल, राज्य के तीन धाम श्री गंगोत्री, यमुनोत्री, श्री केदारनाथ के कपाट खुल चुके हैं।
उक्त धामों में दैनिक पूजाएं होंगी। मगर, श्रृद्धालु अभी यात्रा पर नहीं जा सकेंगे। आदिधाम श्री बदरीनाथ के कपाट 15 मई को खुलेंगे।
यह भी पढ़ें: कोविड-19ः एम्स में चार मामले आने से दहशत में तीर्थनगरी
यह भी पढ़ें: बुनियादी शिक्षा में लोकप्रिय हो रहा मिशन शिक्षण संवाद