शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल की खेल प्रतियोगिताएं संपन्न

चल वैजयंती ट्राफी अरावली सदन के नाम
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। टिहरी विस्थापित क्षेत्र स्थित शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल में आज तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन हो गया। प्रतियोगिता में अरावली सदन सबसे अधिक अंकों के साथ चैंपियन घोषित किया गया।
शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल की तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता रंगारंग सांस्कृति प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में अलग-अलग सदनों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अरावली सदन ने सबसे अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल की चल वैजयंती ट्राफी अपने नाम की।
समापन कार्यक्रम में देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी बतौर मुख्य अतिथि और डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों ने स्कूल के प्रबंध निदेशक लक्ष्मण सिंह चौहान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन के मौके पर स्कूल के छात्र/छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर पिछले शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बीरेन्द्र रमोला, महावीर उपाध्याय, सरोप सिंह, टेक सिंह राणा, विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज, उप प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।