राजकीय शिक्षक संघ का मंडलीय अधिवेशन मुनिकीरेती में शुरू

चुनावी हो हल्ले की भेंट चढ़ी शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। शिक्षक राजनीति की चुनावी चाल और इसके हो हल्ले के बीच राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय मंडलीय अधिवेशन पूर्णानंद इंटर कॉलेज में शुरू हो गया। मंच से परंपरागत रूप ले चुकी शिक्षकों की समस्याएं और संगठन की बेचारगी की झलक साफ-साफ दिखी।
सोमवार को सदानीरा गंगा के तट पर स्थित पूर्णानंद इंटर कालेज में राजकीय शिक्षक संघ की गढ़वाल मंडल इकाई का अधिवेशन शुरू हो गया। पहले दिन शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी भी हुई। इस गोष्ठी की आवाज वोटरों को साधने में लगाई जा रही ताकत के सामने दूर-दूर तक नहीं सुनाई दे रही थी।
शैक्षिक उन्नयन की बातों से अधिक जीते गा भई…. जीतेगा अधिक सुनाई दे रहा था। प्रशाल से अधिक भीड़ आयोजन स्थल के गेट पर थी। मंच संचालक ने कई बार अपील भी की। मगर, असर नहीं दिखा। बहरहाल, मंच से वक्ताओं ने शिक्षक संगठन की मजबूती पर जोर दिया।
संघ के स्तर से उठाई जा रही मांगों पर सरकार और विभाग के स्तर से गौर न किए जाने को लेकर शिकवा शिकायत का उवाच भी हुआ। इसकी वजह भी इशारों ही इशारों में बताई गई। संगठन की सेहत को लेकर भी कुछ शिक्षकों ने बात उठाई।
सुधार के लिए आम शिक्षकों का आहवान किया गया। कुछ वक्ताओं ने सारगर्भित तरीके से शिक्षक राजनीति का खाका भी खिंचा। बताया कि चूक कहां हो रही है। शिक्षक नेताओं ने इन बातों के होने तक सुनने के लिए मंच पर मुख्य अतिथि नहीं पहुंच सके थे।
इस मौके पर मंडलीय अध्यक्ष रविंद्र राणा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी, मुकेश बहुगुणा, पूर्व अध्यक्ष राम सिंह चौहान, पूर्व महामंत्री सोहन सिंह माजिला, वंदना चौधरीइस मौके पर जयदीप रावत, भूपेद्र कुकरेती, श्याम सिंह सरियाल, सपना तोमर, अंजू रानी शर्मा, प्रकाश बहुगुणा, जितेंद्र पंवार, राकेश मोहन कंडारी, विनय रावत, प्रशांत बडोला, अनिल मैठाणी, रोशन बलूनी, रवि कंडारी, दिनेश फरस्वाण, पंकज गैरोला, डबल सिंह रावत, यतेंद्र सिंह नेगी, सुभाष झल्डियाल, रचना अग्रवाल, रेनू पवन, कुसुम बडोला, नेहा पंचभैया, रश्मि जोशी, आनंद जगवाण, विक्रम सिंह, प्रकाश झल्डियाल, सुबोध कुमार, मनमोहन चौहान, आदि मौजूद थे। आदि मौजूद थे। संचालन हेमंत पैन्यूली और पंकज ध्यानी ने किया।