गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर में साइंटिफिक पेपर राइटिंग पर कार्यशाला

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर में साइंटिफिक पेपर राइटिंग पर कार्यशाला
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर में भौतिक विज्ञान विभाग के बैनर तले साइंटिफिक पेपर राइटिंग विषय पर आयोजित कार्यशाला में शिक्षाविदों ने इसके तौर तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी।

बुधवार को कार्यशाला का शुभारंभ उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रो आनंद सिंह उनियाल ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों, शोधार्थियों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर उनियाल ने कहा कि आपदा को अवसर व इन्नोवेशन में बदलने की पाइथागोरस की राइट ट्रायंगल थ्योरी हमें सीख देती है।

इस पर उन्होंने नील नदी की बाढ़ से किसानों के खेतों को बहने और पुनःखेतों की माप के संकट से उपजी पाइथागोरस प्रमेय की रोचक कहानी उपस्थित जनों को सुनाई, उन्होंने महाविद्यालय की बच्चों की जीवन में स्मार्ट बनने का मंत्र भी दिया ।इसके लिए उन्होंने सामाजिक सोच, चमत्कारी कार्य, आकर्षण ,रिसोर्सफुल एवं समय पाबंद की अनिवार्य शर्तों को उपस्थित जनों के बीच साझा किया।

कार्यशाला के मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रो अजय सेमल्टी ने साइंटिफिक पेपर राइटिंग के लिए क्रिटिकल ऑब्जर्वेशन ,स्पष्टता ,सरलता, अकादमिक भाषा ज्ञान, शोध पत्र अस्वीकार्यता से सीख का गुण अच्छे पेपर लिखने की अनिवार्य शर्त बताई। उन्होंने प्लेजीरिज्म (साहित्य चोरी) और शोध-पत्रो के छपास की प्रवृत्ति से दूर रहने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि मात्रात्मक शोध की बजाय हमें गुणात्मक शोध पर केंद्रित रहना चाहिए।

उत्तराखंड जन जागृति संस्थान के अरण्य रंजन ने कहा कि शोध का उद्देश्य जर्नल और पुस्तकालयों की शोभा बढ़ाना नहीं बल्कि स्थानीय समस्याओं के समाधान की ओर केंद्रित होना चाहिए।

कार्यशाला में प्रसिद्ध पादप विज्ञानी प्रो जीएस रजवार, प्रो जी के ढींगरा एवं डॉ आशीष रतूड़ी ने भी विषय विशेषज्ञ के रूप में विचार साझा किए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा प्राचार्य एवं विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने जय जवान,जय किसान एवं जय विज्ञान के उदघोष के साथ सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यशाला की संयोजक डॉ रश्मि उनियाल ने कार्यशाला के उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को अवगत किया।

इससे पूर्व नवनिर्वाचित छात्र संघ एवं कालेज की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ सपना कश्यप ने मुख्य अतिथि को बैच अलंकरण और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसी क्रम में अन्य विशेषज्ञों प्रो जी एस रजवार, प्रो जी के ढींगरा प्रो अजय सेमल्टी डॉ आशीष रतूरी ,डॉ गुरुपद गुसाईं डॉ नौटियाल एवं कालेज प्राचार्य प्रो उभान को डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल एवं कालेज प्राध्यापकों द्वारा पुष्प गुच्छ और बैच अलंकृत कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन छात्रा रिया भंडारी ,सूरज एवं प्राध्यापकों में डॉ संजय महर डॉ सृचना सचदेवा एवं सोनिया गंभीर ने किया। कार्यशाला की सफलता के लिए रश्मि उनियाल ने सभी प्रतिभागियों तथा कालेज परिवार का आभार प्रकट किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *