जीआईसी सहिया में विज्ञान अनुभव आधारित अधिगम कार्यशाला संपन्न

जीआईसी सहिया में विज्ञान अनुभव आधारित अधिगम कार्यशाला संपन्न
Spread the love

करके सीखने हेतु गतिविधि आधारित शिक्षण पर जोर

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। जीआईसी सहिया में विज्ञान अनुभव आधारित अधिगम कार्यशाला में करके सीखने पर जोर दिया गया। इस प्रैक्टिस को कक्षा कक्ष तक ले जाने और नौनिहालों को इसके लिए प्रेरित करने की बात कही गई।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, देहरादून के प्राचार्य राकेश जुगरान के दिशा निर्देशन में और खंड शिक्षाधिकारी कालसी भ् भुवनेश्वर प्रसाद जदली की मौजूदगी में विज्ञान की दो दिवसीय एक्सपीरिएंशियल लर्निंग/ विज्ञान अनुभव आधारित अधिगम कार्यशाला का आयोजन किया गया।

राजकीय इंटर कॉलेज सहिया, विकासखंड कालसी में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ 30 जनवरी 2023 को डायट से कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती ऋचा जुयाल द्वारा सभी प्रतिभागियों के स्वागत, परिचय एवम कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालकर किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में ’ करके सीखने’ हेतु गतिविधि आधारित शिक्षण को सम्मिलित करने की अनुशंसा की गई है।

इसी क्रम में विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए विभिन्न वैज्ञानिक नियमों पर आधारित क्रियाकलाप छात्र छात्राओं द्वारा संदर्भदाताओं के मार्गदर्शन में स्वयं किए जाएंगे। कार्यशाला में श्री भुवनेश्वर प्रसाद जदली, खंड शिक्षा अधिकारी, कालसी द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया और उनके द्वारा किए जाने वाले विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी ली।

कार्यशाला के मुख्य संदर्भदाता रा. इ. का. पजिटीलानी के प्रवक्ता श्री सुप्रिय बहुखण्डी, रा.उ.मा.वि. पिपाया से श्री राजमोहन रावत, रा.प्रा.वि. खमरोली से श्री मोहित उपाध्याय एवम भारतीय ज्ञान विज्ञान समिति से श्री विजय भट्ट के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा विज्ञान के विभिन्न क्रियात्मक मॉडल्स बनाए गए। न्यूटोनियन द्रव, चुम्बक के ध्रुव, चुम्बकीय क्षेत्र, चुम्बकीय बल रेखायें, मिनी जेनेरेटर, विद्युत मोटर, होमो पोलर मोटर का निर्माण, होवरक्राफ्ट, इलेक्ट्रॉनिक मैग्नेट, न्यूटन डिस्क, टेलिस्कोप, स्टेथोस्कोप, ध्वनि का संचरण, न्यूटोनियन द्रव, अपकेंद्रीय व अभिकेंद्रीय बल के खेल जैसे फुहारा, बॉल का स्वतः उड़ना, डेनसिटी टॉवर आदि प्रयोग खेल विधि से स्वयं किए गए।

समस्त विज्ञान अध्यापकों एवम छात्र / छात्राओं ने कार्यशाला में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया एवं स्वयं करके सीखा। कार्यशाला हेतु समस्त व्यवस्थाओं का प्रबंध श्री आशीष डबराल, रा.उ.मा.वि. मटियावा द्वारा किया गया। श्री जे.एस. बंगारी, प्रधानाचार्य, रा. ई. का. सहिया, कालसी द्वारा सभी विद्यालयों को कार्यशाला में निर्मित मॉडल्स के किट एवम ऑक्सफर्ड साइंस डिक्शनरी प्रदान की गईं।

कार्यशाला में विद्यार्थियों के साथ विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों श्रीमती कविता नेगी, शशि बिष्ट, रेखा भट्ट, गायत्री देवी, तृप्ति बंगवाल, विनीता जोशी, श्री अजय शर्मा एवम विनय यादव द्वारा प्रतिभाग किया गया। 31 जनवरी 2023 को दो दिवसीय कार्यशाला का समापन जीआईसी सहिया के प्रधानाचार्य श्री जे.एस. बंगारी को कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु सम्पूर्ण सहयोग के लिए एवम सभी प्रतिभागी शिक्षकों को कार्यक्रम में कराए गए विभिन्न प्रयोगों को विद्यालय स्तर पर अन्य विद्यार्थियों को कराने के निवेदन के साथ प्रतिभागी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवम सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापन सहित किया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *