उत्तराखंड के स्कूली शिक्षा विभाग में बंपर प्रमोशन

131 बनें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग में लिपिक संवर्ग में प्रमोशन का क्रम लगातार जारी है। इसके तहत 131 प्रशासनिक अधिकारी वरिष्ठ प्रशासनिक पद पर प्रमोट किए गए हैं।
स्कूली शिक्षा विभाग में लिपिक वर्ग में कनिष्ठ सहायक से लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पद तक नियमित अंतराल में प्रमोशल का क्रम जारी है। शनिवार को अपर शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने काउंसलिंग के बाद 131 प्रशासनिक अधिकारियों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पद पर प्रमोशन की सूची जारी की।
प्रमोशन पाए कार्मिकों को जल्द से जल्द मौजूदा पद से कार्यमुक्त होकर नए पद पर ज्वाइन करने को कहा गया है। उक्त सूची 30 जून तक रिक्त होने वाले वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के पदो ंके मुताबिक है। यानि प्रमोशन पाए कई कर्मचारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर 30 जून के बाद ही ज्वाइन कर सकेंगे।
अपर निदेशक एसपी खाली ने प्रशासनिक अधिकारी से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पद पर प्रमोशन किए जाने की पुष्टि की।