स्कूली शिक्षा विभाग में बंपर प्रमोशन की तैयारी, जानिए विस्तार से
देहरादून। स्कूली शिक्षा विभाग में बंपर प्रमोशन की तैयारी है। निदेशालय ने एक सप्ताह के भीतर प्रमोशन के लिए अर्ह कर्मियों की गोपनीय आख्या निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा विभाग में भले ही शिक्षक विभिन्न वजहों से प्रमोशन के लिए तरस रहे हैं। मगर, शिक्षणेत्तर कर्मियों के प्रमोशन के मामले में विभाग हर स्तर पर उदारता दिखा रहा है। विभागों में काम के बेहतर माहौल के लिए कार्मिकों के प्रमोशन जरूरी है।
बहरहाल, शिक्षा विभाग एक बार फिर से शिक्षणेत्तर कर्मियों के बंपर प्रमोशन की तैयारी में है। प्रशासनिक अधिकारी से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पद पर होने वाले प्रमोशन के लिए अर्ह करीब 216 कार्मिकों की विभाग ने गोपनीय आख्या मांगी है।
अपर निदेशक एसपी खाली की ओर से विभाग के तमाम कार्यालयों को इस बारे में पत्र लिखा है। पत्र में कार्मिकों की गोपनीय आख्या एक सप्ताह के भीतर निर्देशालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है।
एक सप्ताह में कार्मिकों की गोपनीय अख्या मांगने से स्पष्ट है कि शिक्षा विभाग जल्द से जल्द प्रमोशन करने के मूड़ में है। हाल में भी शिक्षा विभाग ने बड़ी संख्या में शिक्षणेत्तर कर्मियों को प्रमोशन से नवाजा था।