स्कूल बंद होने के बाद मिला रविवार को स्कूल खुले रखने का आदेश
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। स्वच्छता अभियान के लिए राज्य के सभी स्कूल/कॉलेज और सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। इस आशय के आदेश शनिवार को स्कूलों की छुटटी होने के बाद मिलने से शिक्षकों में नाराजगी है।
समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने स्वच्छता अभियान के लिए रविवार को स्कूल/ कार्यालयों को खुले रखने के निर्देश दिए। साथ ही इस दिन पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी निर्देशित किया। स्कूलों में स्वच्छता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली जाएगी। स्कूलों में मिड-डे-मील भी बनेगा।
बहरहाल, इस आशय का आदेश स्कूलों तक शनिवार को देर शाम पहुंचा। जबकि स्कूलों की छुटटी दोपहर डेढ़ बजे हो गई थी। रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से आदेश का अक्षरशः पालन कैसे होगा समझा जा सकता है।
बहरहाल, शिक्षकों में इसको लेकर खासी नाराजगी है। कहना है कि स्कूलों तक समय से आदेश मिलने चाहिए थे।