एसबीएस गवर्नमेंट पीजी कॉलेज रूद्रपुर की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू
तीर्थ चेतना न्यूज
रूद्रपुर। सरदार भगत सिंह गवर्नमेंट पीजी कॉलेज,रूद्रपुर की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ एनएसएस के लक्ष्य गीत के साथ हुआ।
जीपीएस, भदईपुरा में लगे सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में पार्षद प्रमोद शर्मा और भुवन गुप्ता बतौर अतिथि शामिल हुए। प्रतिनिधि द्धैय ने स्वयं सेवियों के साथ समाज की बेहतरी के लिए तमाम बातें साझा की। इसमें स्वच्छता एवं समाज में व्याप्त नशे की लत से मुक्ति दिलाने के मामले प्रमुख रूप से शामिल थे।
इस मौके पर स्वयंसेवियों ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। इसके पश्चात छात्र- छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर की सफाई की गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वयंसेवियों ने नशा उन्मूलन हेतु अपने विचार , भाषण प्रस्तुत किए स कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपमाला ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि प्लास्टिक सूक्ष्म कणों के रूप में हमारे शरीर के अंदर भी प्रवेश कर रही है जिसके फलस्वरूप शरीर पर दुष्प्रभाव हो रहे हैं ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा कार्यक्रम अधिकारी डॉ राघवेंद्र मिश्रा , डॉ दीपमाला एवं डॉ रंजीता जौहरी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री रचित सिंह, महाविद्यालय के वर्तमान छात्र संघ उपाध्यक्ष आकाश कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवी कैलाश राठौर, रमेश कोली एवं सुदीप सिंह उपस्थित रहे ।