एसबी जोशी बनें माध्यमिक शिक्षा निदेशक
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। एसबी जोशी राज्य के स्कूली शिक्षा (माध्यमिक) के नए निदेशक होंगे। शासन के निर्देशों के क्रम में उन्होंने पदभार संभाल लिया है। उनसे शिक्षा की बेहतरी के लिए खासी उम्मीदें हैं।
मंडलीय अपर निदेशक (माध्यमिक) के पद पर तैनात एसबी जोशी ने शनिवार को स्कूली शिक्षा (माध्यमिक) निदेशक का पदभार संभाल लिया है। एसबी जोशी की पहचान स्कूली शिक्षा में अनुशासिक शिक्षक और टीमवर्क पर भरोसा रखने वाले प्रशासक की है।
जोशी केंद्र सरकार में भी डेप्यूटेशन पर निदेशक पद पर काम कर चुके है। देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी के पद पर रहते हुए शिक्षकों को बेहतर करने के लिए जोशी खूब प्रेरित करते थे। शिक्षक उन्हें आज भी याद करते हैं। अब वो विभाग के मुखिया पद पर हैं।
बहरहाल, उनसे शिक्षा की बेहतरी की खासी उम्मीदें हैं। एलटी/ प्रवक्ता के प्रमोशन और वरिष्ठता का मामला उनके सम्मुख बड़ी चुनौती होंगे।