सतपुली में दिव्यांग बच्चों का परीक्षण/चिन्हांकन शिविर संपन्न
चार ब्लॉकों के दिव्यांग बच्चों ने की शिरकत
तीर्थ चेतना न्यूज
सतपुली। समावेशित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के परीक्षण/चिन्हांकन हेतु शिविर एल्मिको कानपुर के सौजन्य से किया गया। इसमें द्वारीखाल, एकेश्वर, पोखड़ा और कल्जीखाल ब्लॉक के दिव्यांग बच्चों ने शिरकत की।
राजकीय बालिका हाईस्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम का नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती अंजना वर्मा ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने दिव्यांग बच्चों को मौके मुहैया कराने पर जोर दिया। साथ ही उनको आगे बढ़ाने और समावेशन के लिए हो रहे प्रयासों के बारे में बताया।
खंड शिक्षाधिकारी डा. सुरेंद्र सिंह नेगी, जिला समन्वयक रीना रावत, समाज कल्याण अधिकारी हरपाल रावत ने अभिभावकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर जिला समन्वयक भारत भूषण परमार, बीआरसी समन्वयक मानवी कोटनाला, शंकुल समन्यक आशा बुड़ाकोटी, भीम सिंह बिष्ट, गंभीर बिष्ट, नीरज कुमार पथिक, गुणानंद, रेणु रावत, ब्लॉक के विशेष शिक्षक नीरज कुमार आदि मौजूद। संचालन जय सिंह बिष्ट ने किया।