मुनिकीरेती में सरस आजीविका मेला तीन अक्तूबर से
स्वयं सहायता समूह और काश्तकारों को मिलेगा प्रोजेक्शन
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। टिहरी जिले में पहली बार सरस आजीविका मेले का आयोजन किया जा रहा है। 10 दिवसीय मेला तीन अक्तूबर से मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा।
ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखंड और टिहरी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सरस आजीविका मेले को यादगार बनाने और इसके माध्यम से स्वयं सहायता समूह और काश्तारों की कृषि उपज को प्रोजेक्ट करने पर फोकस किया जा रहा है। मेले की तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है।
डीपीओ टिहरी सोयब हुसैन ने 10 दिवसीय सरस आजीविका मेले के आयोजन के बारे में बताया कि मेले में जिले, राज्य और पूरे भारत से स्वयं सहायता समूह और काश्तकार शिरकत करंेगे। वोकल फॉल लोकल थीम के तहत उत्तराखंड और देश के तमाम अन्य राज्यों के हस्तशिल्प को इसके माध्यम से प्रोजेक्शन का मौका दिया जाएगा।
इसके अलावा राज्य सरकार के तमाम विभागों के स्टॉल के माध्यम से नाना जानकारी लोगों को मुहैया कराई जाएंगी। खासकर कौशल विकास, रोजगार आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा उत्तराखंड लोक संस्कृति को भी सरस आजीविका मेले में मंच मुहैया कराया जाएगा।