उत्तराखंड के गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में संविधान दिवस पर कार्यक्रम
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। राज्य के गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेजों में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संविधान की विशेषताओं और इससे जुड़ी जानकारियों को साझा किया गया।
मंगलवार को राज्य भर के गवर्नमेंट डिग्री और पीजी कॉलेजों में संविधान दिवस मनाया गया। इसके तहत गोष्ठी, शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
गोपेश्वर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। इस शुभ अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर नगवाल द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर उपस्थित प्राध्यापकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। उन्होंने अपने उद्बोधन में संविधानके महत्व को स्पष्ट करते हुए इसमें निहित मूल्यों को अंगीकृत करने की बात कही। राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ जे एमएस नेगी
ने प्राचार्य सहित सभी प्राध्यापक, कर्मचारियों और छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय संविधान विश्व में अद्वितीय है। अपने सर्वाेच्च संविधान का प्रतिदिन एक अनुच्छेद पढ़ने और उनको अंगीकृत करने का विद्यार्थियों से आग्रह किया। विभाग के डॉ मनीष कुमार मिश्रा द्वारा संविधान की प्रस्तावना में निहित शब्दों के अर्थों को स्पष्टता से उल्लेख करते हुए मार्गशीर्ष माह में संविधान को अधिनियमित करने के महत्व की चर्चा की गई।
विभाग के प्राध्यापक डॉ कणिका बड़वाल ने सभी अतिथि गणों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर ष्संविधान के 75 साल” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है जिसमें प्रियंका ने प्रथम, विजया ने द्वितीय और मोनिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉ सबज सैनी और डॉ राजेश चन्द्रयाल निर्णायक मंडल के सदस्य रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो चंद्रवती जोशी, डॉ बी पी देवली, डॉ मनीष डंगवाल , डॉ डी एस नेगी, डॉ सुमित सजवाण, डॉ आर के यादव, डॉ दिगपाल कंडारी, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ राकेश कुमार मिश्रा, डॉ चंदा सहित प्राध्यापक उपस्थित रहे।
नैनीडांडा। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा में प्रिंसिपल प्रो. बीपी उनियाल की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर डॉ धीरेन्द्र सतेन्द्र कुमार द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना एवं संविधान के मूल्यों पर प्रकाश डाला गया साथ ही प्रिंसिपल प्रो. बीपी उनियाल ने छात्र/छात्राओं को संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा एवं आस्था रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ0 अर्चना, डॉ0 प्रदीप कुमार वर्मा, डॉ0 हरीश चन्द्र जोशी, डॉ0 पवन कुमार, डॉ0 दानिश मसूद, डॉ0 हर्षिता, डॉ0 कविता, डॉ, मिथिलेश तोपाल, डॉ0 गीतू गुप्ता, डॉ0 हरीराम यादव एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
बड़कोट। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बड़कोट के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था – नागरित अधिकारों के संरक्षण में संवैधानिक व्यवस्थाओं की भूमिका। संगोष्ठी की शुरुआत में राजनीति विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ० अविनाश कुमार मिश्रा ने संविधान दिवस के विषय में बताते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर डॉ० अंजु भट्ट ने भारतीय संविधान के निर्माण के पीछे छुपे संविधान निर्माताओं के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ० विनोद कुमार ने छात्र-छात्राओं को अपने मौलिक अधिकार के प्रति जागरूकता के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को निभाने के लिए भी प्रेरित किया ।
नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगरमें कॉलेज सांस्कृतिक समिति के बैनर तले संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिवार ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि देखकर अंबेडकर के कार्यों और संविधान के प्रावधानों पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रियंका ने भारत के संविधान की उद्देशिका का वाचन उपस्थित जनों की मौजूदगी में किया।
इस मौके पर डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने भारतीय संविधान को आजाद भारत में सृजित वेद ग्रंथ बताया उन्होंने कहा की संविधान में हमारे जीवन संचालन की बेहतरीन पद्धतियों का उल्लेख है । डॉ बर्त्वाल ने संविधान को भारतीय लोकतंत्र की आत्मा बताया।
कार्यक्रम के आयोजन में कॉलेज एनएसएस यूनिट तथा स्वीप- समिति का विशेष सहयोग रहा स्वीप- समिति की कॉलेज अंबेडकर डॉ सोनी तिलारा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी सभी छात्र जिनकी आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरी हो रही हो फॉर्म- 6 भरकर वोटर आई डी कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति की संयोजिका डॉ आराधना सक्सेना, एनएसएस के नोडल ऑफिसर डॉ मनोज फोंदडी़ , डॉ राजपाल रावत ,डॉ विजय प्रकाश, डॉ सुधारानी डॉ सृचना ,डॉ नताशा, डॉ चेतन भट्ट, ,डॉ रंजीता, , मुनेंद्र, विशाल, लक्ष्मी,मंजू, शिशुपाल रावत, भूपेंद्र, भागेश्वरी, रामाविष्ट , रमेश पुंडीर ,आदित्य, शीशपाल,सत्येंद्र गणेश पांडे,गिरीश जोशी, आदि प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ जितेंद्र नौटियाल ने किया।
डोईवाला। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर विभागीय परिषद के माध्यम से एक कार्य शाला का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में विद्यार्थियों को संविधान की निर्माण की कहानी पर एक ड्यूक्युमेंट्री एड्यूसैट रूम में दिखाई गई। बोधिक सत्र में आमंत्रित अतिथि डॉ सुमेर चन्द् रवि द्वारा संविधान के महत्व पर व्याख्यान दिया गया। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के कार्य शेली को बताया। डॉ अफ़रोज़ इक़बाल ने संविधान की प्रस्तावना का महत्व बताया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ राखी पंचोला द्वारा किया गया । कार्यक्रम में डॉ आशा रोंगई, डॉ ऐन डी शुक्ल , डॉ पूरण सिंह खाती, डॉ कामना लोहानी ने , डॉ एस एस बलूरी ने सहयोग प्रदान किया।
मंगलौर। गवर्नमेंट मंगलौर में हिन्दी विभागीय परिषद् द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संविधान एक विचार विषयक एक दिवसीय विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम संयोजक हिन्दी विभाग प्रभारी डॉ० राम भरोसे ने इस आयोजन के विषय में विस्तार से बताया कि आज संविधान दिवस के अवसर पर कहा कि हमारे युवाओं को आज संविधान को समझने की बहुत ज़रूरत है. इसी बात को समझने के लिए ये संविधान दिवस मनाया जा रहा है. कार्यक्रम का शुभारंभ ‘संविधान की प्रस्तावना के वाचन’ से किया गया. इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० प्रेमलता कुमारी ने छात्र-छात्राओं को संविधान के महत्व के विषय में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक डॉ० राम भरोसे ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महात्मा गाँधी की वर्तमान में प्रासंगिकता के विषय में विस्तार से बताया.. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सदस्य और छात्र छात्राओं में कन्हैया, समरेज, साक्षी, मनजीत, अमित कुमार, निशु, पुनीत, रहीम, अजीत, साहिबा, मंताशा, वर्षा, सावेज, साक्षी, तनु इत्यादि उपस्थित रहें।
देवप्रयाग। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग में प्रभारी प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में राजनीति विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के संयुक्त तत्वावधान में श्संविधान दिवसश् मनाया गया।
इस अवसर पर विभिन्न प्राध्यापकों द्वारा संविधान निर्माण की महत्ता पर व्याख्यान दिए गए। डॉ. मनोज कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास) ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ शुभकामना संदेश के साथ किया साथ ही संविधान के मूल्यों एवं सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी और संविधान निर्माण के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला। डॉ. अमित कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षाशास्त्र) ने संविधान स्थापना दिवस का सार देते हुए संविधान निर्माण क्यों हुआ, संविधान स्थापना दिवस क्यों मनाया जाता है आदि पर विशेष व्याख्यान दिया। साथ ही बताया कि संविधान के स्थापना दिवस को मनाया जाना जितना आवश्यक है, उतना ही आवश्यक संविधान के तथ्यों की जानकारी का होना भी है।