गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज रूद्रप्रयाग में उत्तराखंड छंद शास्त्र परंपरा पर ऑनलाइन संगोष्ठी
तीर्थ चेतना न्यूज
रूद्रप्रयाग। देवभूमि उत्तराखंड में द्वितीय राजभाषा संस्कृत के संरक्षण एवं संवर्द्वन हेतु उत्तराखंड संस्कृत अकादमी,हरिद्वार द्वारा के स्तर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए रहे हैं।
इसी क्रम में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, रूद्रप्रयाग के संस्कृत विभाग के बैनर तले उत्तराखंड छंद शास्त्र परंपरा पर ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी संस्कृत के लब्धप्रतिष्ठित विद्वानों ने शिरकत की और विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।
संगोष्ठी में प्रो. रामविनय सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ प्रकाश चन्द्र पन्त , विशिष्ट अतिथि डॉ लक्ष्मी भट्ट मौजूद रही। कार्यक्रम अध्यक्षा कॉलेज की प्राचार्या डॉ माधुरी ने की।
जनपद संयोजिका डॉ. भारती ने संगोष्ठी के शुभारंभ में विषय के बारे में जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।