टोरंटो की धरती पर गढ़ संस्कृति का धमाल

टोरंटो की धरती पर गढ़ संस्कृति का धमाल
Spread the love

टोरंटो से तृप्ति नौटियाल गैरोला

टोरंटो। उत्तराखंड कल्चरल एसोसिएशल ऑफ कनाडा, यूसीएसी की बैनर तले उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने टोरंटों में शानदार प्रस्तुतियां दी। गढ़ संस्कृति की अपनी बीच मौजूदगी से कनाडा के रैबासी भाव विभोर हो गए। 

टोरंटो में उत्तराखंड के लोक गायकों ने अपनी प्रस्तुति से प्रवासियों का खूब मन मोहा। साथ ही उन्हें गीत संगीत के माध्यम से टोरंटों में देवभूमि उत्तराखंड का एहसास करा दिया। सौरव मैठाणी, संगीता ढौंडियाल, सुभाश पांडे, महेश आदि ने एक के बाद एक प्रस्तुति से टोरंटों में उत्तराखंड को सजीव तरीके से प्रस्तुत कर दिया।

कनाडा में रह रहे उत्तराखंड के के रैबासी अपने मुल्क की संस्कृति को लेकर खूब भाव विभागर हुए । कार्यक्रम के सफल आयोजन का पूरा श्रेय उत्तराखंड कल्चरल एसोसिएशन ऑफ कनाडा (यूसीएसी) को जाता है, जो नई पीढ़ियों के लिए उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और संस्कारों को प्रदर्शित करने और संरक्षित करने का निरंतर प्रयास करता है।

लाइव म्यूजिकल कॉन्सर्ट आयोजन का सबसे बड़ा योगदान यूसीएसी अध्यक्ष मनोज जोशी (अध्यक्ष यूसीएसी) को जाता है, जिनके नेतृत्व ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों हरीश कंडवाल (उपाध्यक्ष), तृप्ति नौटियाल गैरोला (सांस्कृतिक निदेशक), भरत रावत जी, मुकेश रावत जी, संतोष रावत जी और सीमा जी की कड़ी मेहनत भी।

यूसीएसी का पूरा समुदाय भी इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए अपनी उत्साही भागीदारी और समर्थन के लिए प्रशंसा का पात्र है। यूसीएसी समिति बधाई की पत्र है. हम अपने प्रायोजकों के योगदान के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में मदद की। यूसीएसी भविष्य की पीढ़ियों को उनकी जड़ों से जोड़ने और ऐसी पहलों के माध्यम से उत्तराखंड के सांस्कृतिक सार को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *