सागर विश्वविद्यालय में बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित हुए प्रो. सुनील कटियार
सागर विश्वविद्यालय में करंट डेवलेपमेंट इंन क्लाइमेट रेसिलिएंट एग्रीकल्चर पर सिंपोजियम
तीर्थ चेतना न्यूज
टनकपुर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, टनकपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रो. सुनील कुमार कटारिया को डा. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में आयोजित कार्यक्रम में बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मध्य प्रदेश में करंट डेवलपमेंट इन क्लाइमेट रेसिलियंट एग्रीकल्चर पर तीन दिवसीय नेशनल सिंपोजियम के शुभारंभ के मौके पर शुक्रवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, टनकपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रो. सुनील कुमार कटारिया को बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
समारोह में अमेठी विश्वविद्यालय गुरुग्राम के वाइस चांसलर प्रोफेसर पी0बी0 शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के वाइस चांसलर प्रोफेसर ए0के0 पांडे डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की वाइस चांसलर प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के एडवाइजर डॉ0 एस0के वार्ष्णेय तथा सुधांशु यादव आदि मौजूद रहे।
डॉ सुनील कुमार कटियार को उनके शिक्षा व शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सोसाइटी ऑफ लाइफ साइंस के बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है डॉ सुनील कुमार कटियार को इससे पूर्व में 1993 में यूजीसी पोस्ट डॉक्टोरल वर्ल्ड 2003 में भारत एक्सीलेंस अवार्ड 2020 में इंडो-एशियन थियोफ्रेस्ट्स डिस्टिंग्विश साइंटिस्ट अवार्ड 2021 में रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड तथा मई 2022 में रिकग्निशन अवार्ड से नवाजा जा चुका है डॉक्टर कटियार के पिछले 25 वर्षों में 3 पुस्तकें व 50 से अधिक शोधपत्र नेशनल इंटरनेशनल जनरल्स में प्रकाशित हो चुके हैं उनको बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड दिए जाने पर राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के प्राचार्य समस्त प्राध्यापकों व कर्मचारियों तथा भारत के विभिन्न शहरों में उनके प्रोफेसर साइंटिस्ट मित्रों द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है।