उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में नमामि गंगे मुहिम के तहत मनाये जा रहे “स्वच्छ गंगा पखवाड़े“ के सातवें दिन रन फॉर गंगा का आयोजन किया गया।
सोमवार को कॉलेज में “रन फ़ॉर गंगा“ थीम पर एक दौड़ का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल प्रो. सविता गैरोला ने इसका शुभारंभ किया। इसमें विभिन्न संकायों से जुड़े छात्र/छात्राओं ने शिरतक की।
इस दौड़ में बालक वर्ग से पंकज राणा, देवेश शाह और अंशुल जबकि बालिका वर्ग से सोनिका, अंजली और रेखा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । दौड़ के बाद प्राध्यापकों और छात्रों के द्वारा नमामि गंगा समिति के संयोजक श्री सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में गंगा घाटों पर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया । उपरोक्त सभी कार्यक्रमों का संचालन वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. दिवाकर बौद्ध ने किया ।
इस अवसर पर कॉलेज की वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. वसन्तिका कश्यप, डॉ. डी. डी. पैन्यली, डॉ. डी. पी. पांडेय, डॉ नंदी गड़िया, डॉ उषा नेगी, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ दिनेश सिंह, डॉ. आकाश मिश्र, डॉ. महेंद्र परमार, डॉ. कमल कुमार बिष्ट, डॉ एम. पी. तिवारी, डॉ मनोज, डॉ जय लक्ष्मी रावत, डॉ विश्वनाथ राणा, डॉ सोनिया सैनी, डॉ मधु बहगणा, डॉ अरविंद रावत, डॉ महेंद्र राणा, डॉ आराधना, डॉ कैलाश, श्री श्रद्धानंद सेमवाल, आदि प्राध्यापक एवम कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।