आरसेटी रुद्रप्रयाग का युवतियों के लिए ब्यूटीशियन प्रशिक्षण

आरसेटी रुद्रप्रयाग का युवतियों के लिए ब्यूटीशियन प्रशिक्षण
Spread the love

तीन ब्लॉकों की 35 युवतियां ले रही प्रशिक्षण

तीर्थ चेतना न्यूज

रूद्रप्रयाग। जिले के तीन ब्लॉक की करीब 35 युवतियों को भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ब्यूटी पॉलर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

19 मई को लीड बैंक मैनेजर धन सिंह डुंगरियाल ने इसका शुभारंभ किया। युवतियों को सम्बोधित करते हुआ कहा कि वर्तमान समय में ब्युटीपॅालर व्यवसाय स्वरोजगार एक विकल्प के रूप में हैं। प्रशिक्षित युवतियां इस व्यवसाय से अपना स्वरोगार कर अच्छी आमदनी कमा रहीं हैं।

उन्हानें कहा कि आरसेटी का प्रशिक्षण पूर्ण रूप से निशुल्क है। सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण को मन लगा कर सीखें और उसके बाद खुद को व्यवसाय शुरू करें।

डीएसटी, मास्टर ट्रेनर पुष्पामणि द्वारा अभी तक प्रशिक्षण ले रहीं महिलाओं को थ्रेडिंग, फेशियल,ग्लोबैनिक फेशियल, डिटैंन, बैक्सीन, ब्लीच, पैड़ी क्योर, मैनी़ क्योर, थ्रेडिंक, आदि की जानकारी दी जा चुकी जिसका प्रशिक्षण ले रही युवतियों द्वारा प्रैक्टील भी किया जा रहा है। वहीं संस्थान के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बर्तवाल एंव श्री भूपेन्द्र रावत द्वारा उद्यमिता से जूड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रशिक्षणार्थियों को दी जा रहीं है। प्रशिक्षण के प्रति युवतियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

प्रशिक्षण ले रहीं संध्या , सुलेखा, , नीमा जगवाण,कविता जगवाण, काजल, ममता, मधु,प्रीति, संहिता, जया, प्रर्मिला, मनीषा, ईक्रा आदि का कहना है कि प्रशिक्षण में उन्हें बुहत अच्छा लग रहा है। उनके पास कुछ सीखने का यह बुहत सुन्दर मौका है।

आरसेटी द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग उच्च गुणवत्ता के साथ ही निशुल्क है। प्रशिक्षण में वह मन लगाकर सीख रहें। तथा भविष्य में वह स्वयं का ब्यूटीपॉलर व्यवसाय शुरू करेंगी।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *