देहरादून-ऋषिकेश से लैंसडौन के लिए बाया सिलोगी रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। देहरादून- ऋषिकेश से बाया सिलोगी लैंसडौन के लिए रोडवेज की बस सेवा शुरू करने की मांग जोर पकड़ने लगी है।
ऋषिकेश द्वारीखाल, यमकेश्वर जयहरीखाल ब्लॉक के देहरादून,हरिद्वार व ऋषिकेश में निवास कर रहे प्रवासियों ने उत्तराखंड सरकार से देहरादून-ऋषिकेश-सिलोगी- लैंसडौन मोटर मार्ग पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा प्रारम्भ करने की मांग की ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस मार्ग पर ऋषिकेश से जी0एम0ओ0यू0 कम्पनी द्वारा अपनी बस सेवा संचालित की जाती थी लेकिन पिछले दो वर्षों से जी0एम0ओ0यू0 द्वारा यह सेवा बंद कर दी गयी हैै। परिणाम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोंगो एवं ऋषिकेश,हरिद्वार देहरादून में निवास कर रहे लोंगो ने बताया कि शादी एवं अन्य पर्वाे पर इस मार्ग पर चल रहे स्थानीय मैक्स संचालक भी शादियों में व्यस्त होने के कारण लोंगो को अपनी सेवा नही दे पाते।
लोंगो को अपने गंतव्य स्थल जाने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है व बीमार व्यक्तियों को भी चिकित्सालय पहुंचाने में असुविधा होती है।उन्होंने उत्तराखंड सरकार से अविलम्ब इस मार्ग पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा प्रारम्भ करने की मांग की।