देहरादून। जिले के सहिया क्षेत्र में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक सहिया में एक हरियाणा नंबर का यूटिलिटी वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन देर रात खाई में गिरा।
इसकी जानकारी लोगां को सुबह हुई। हरियाणा नंबर का वाहन होने की वजह से माना जा रहा है कि सभी मृतक हरियाणा के हो सकते हैं। हालांकि अभी किसी भी मृतक के नाम आदि की कोई पुष्टि नहीं हुई।
बहरहाल, हादसे की सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।