राजकीय शिक्षक संघ की खिर्सू ब्लॉक इकाई का चुनाव संपन्न
जयकृत भंडारी अध्यक्ष और अव्वल सिंह पुंडीर मंत्री चुने गए
तीर्थ चेतना न्यूज
श्रीनगर। राजकीय शिक्षक संघ की खिर्सू ब्लॉक इकाई के चुनाव में जयकृत भंडारी अध्यक्ष और अव्वल सिंह पुंडीर को मंत्री चुना गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प लिया।
सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रीनगर में राजकीय शिक्षक संघ की विकास खण्ड खिर्सू की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी/अधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के सीईओ डॉ. आनन्द भारद्वाज बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
सीईओ डा. भारद्वाज ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर दिया। साथ ही शिक्षक संघ के मांग पत्र को लेकर उन्होंने सुझा दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अश्विन रावत, उप शिक्षा अधिकारी प्रेम लाल भारती एवं आयोजन स्थल की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमनलता पंवार आदि मौजूद रहे।
पहले सत्र मे शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा करते हुए मनोज कांत उनियाल एवं शिक्षा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य के लिए विभिन्न सम्मानों से सम्मानित डॉ. अखिलेश चन्द्र चमोला द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। वक्ताओं द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे नवाचार का प्रयोग करने के साथ साथ एनईपी 2020 पर अपनी बात रखते हुए इसके विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी साझा की गई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अश्विन रावत जी एवं उपशिक्षा अधिकारी प्रेमलाल भारती जी ने भी छात्र हित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने का अनुरोध किया। साथ ही आश्वस्त किया कि शिक्षकों के किसी भी कार्य के लिए वे सीधे मिल सकते हैं या फोन द्वारा भी अवगत करा सकते हैं।
इस अवसर पर जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान, संरक्षक मेहरबान सिंह भंडारी, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, मंडलीय कार्यकारिणी के सदस्य रघुराज सिंह चौहान, कार्यालय मंत्री पौड़ी मुकेश कुमार, पौड़ी ब्लॉक अध्यक्ष भवान सिंह नेगी, मंत्री मदन सिंह भंडारी, ब्लॉक अध्यक्ष थलीसैंण बिजेन्द्र बिष्ट, मंत्री पदमेंद्र रौथाण, ब्लॉक अध्यक्ष पावौ हीरा सिंह बिष्ट, मंत्री परितोष रावत, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सीताराम पोखरियाल, जूनियर शिक्षक संघ के जनपदीय महामंत्री मुकेश काला आदि उपस्थित थे।’
’द्वितीय सत्र मे ब्लॉक कार्यकारिणी के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। अध्यक्ष पद को छोड़कर शेष सभी पदों पर निर्वाचन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद जयकृत भंडारी और राकेश मोहन कंडारी के बीच सीधा मुकाबला हुआ। इसमें जयकृत भंडारी सात मतों से वियजी रहे।
इसके अलावा उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष(पुरूष) अमन ममगांई, उपाध्यक्ष(महिला) श्रीमती संध्या भंडारी, मंत्री पद पर अब्बल सिंह पुंडीर, संयुक्त मंत्री अमर सिंह नेगी, आय-व्यय निरीक्षक कैलाश पुंडीर निर्विरोध निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प लिया।
इससे पूर्व निवर्तमान कार्यकारिणी के संरक्षक जसपाल गुसाईं, अध्यक्ष मनोज काला, मंत्री सत्येंद्र चमोली एवं जगपाल सिंह चौहान द्वारा शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी/अधिवेशन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपना विशेष योगदान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री विनय किमोठी एवं श्री जसपाल गुसाईं ने किया।’
निर्वाचन अधिकारी/पर्यवेक्षक के रूप में जीआईसी श्रीनगर के प्रिंसिपल सरोप सिंह मेहरा, जीआईसी देवलगढ़ के प्रिंसिपल अवधेश मणि लाल, गवर्नमेंट हाई स्कूल धारखोला के प्रधानाध्यापक रत्नाकरानन्द घिल्डियाल ने चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया।