गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में नदी उत्सव कार्यक्रम

उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में नदी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर तमाम जल राशियों के संरक्षण और संवर्द्धन का संकल्प लिया गया।
जल शक्ति मन्त्रालय, भारत सरकार के आहवान पर 17 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक नदी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में शुक्रवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी के पुरीखेत परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव तथा नमामि गंगे के तत्वावधान में नदी उत्सव का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सविता गैरोला ने छात्र- छात्राओं को नदियों के महत्व के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा उसे स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया। संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ डी . डी पैन्यूली द्वारा छात्र छात्राओं को नदियों की स्वच्छता तथा निर्मलता से सम्बन्धित शपथ दिलवाई गई।
उन्होंने छात्र छात्राओं को कूड़ेदान तथा कपड़े के थैलों का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया तथा नदियों में कूड़ा न फेंकने और पर्यावरण को शुद्ध रखने की सलाह दी । इस अवसर पर कॉलेज में नदी प्रश्नोत्तरी तथा श्रमदान भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ मधु बहुगुणा ने किया। जिसमें प्रो. वसन्तिका कश्यप , डॉ नन्दी गडिया , डॉ बचन लाल , डॉ मनोज फोंदड़ी , डॉ विश्वनाथ राणा , डॉ सुनीता भण्डारी , डॉ नीतू राज आदि उपस्थित थे।