ऋषिकेश में गंगा में रिवर राफ्टिंग दो माह के लिए बंद
सीजन के अंतिम दिन उमड़ी पर्यटकों की भीड़
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। तय नियमों के मुताबिक गंगा में रिवर राफ्टिंग दो माह के लिए बंद हो गई। अब अब व्हाइट वाटर राफ्टिंग का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों को सितंबर तक का इंतजार करना होगा।
गंगा के ऋषिकेश-कौडियाला जोन सितंबर से जून तक व्हाइट वाटर राफ्टिंग होती है। बरसात शुरू होते ही सुरक्षा के मददेनजर दो माह इसे बंद कर दिया जाता है। बहरहाल, 30 जून को व्हाइट वाटर राफ्टिंग सीजन के आखिरी दिन पर्यटकों की खूब भीड़ उमड़ी।
पर्यटकों ने राफ्टिंग का खूब लुत्फ उठाया। इस वर्ष राफ्टिंग के लिए पर्यटकों की खूब भीड़ उमड़ी। मार्च मध्य से जून आखिरी तक ओवर क्राउट देखा गया। राफ्टिंग संचालकों के लिए सीजन अच्छा रहा। हालांकि राफ्टिंग के लिए उमड़ी भीड़ के बीच कुछ पर्यटकों की नकारात्मक हरकतों से भी संचालकों और स्थानीय लोगों को रूबरू होना पड़ा।
बहरहाल, राफ्टिंग सीजन के अंतिम दिन राफ्टिंग संचालकों ने गंगा के तटों पर स्वच्छता अभियान चलाया। इसके साथ ही दो माह तक राफ्टों के चप्पू थम गए हैं। अब पर्यटक गंगा के ऋषिकेश-कौडियाला जोन में सितंबर से ही राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकेंगे।