विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी पर राज्य की निगाह

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उच्च स्तरीय जांच के अनुरोध के बाद अब अंतरिम विधाम से लेकर चौथी विधानसभा तक में हुई नौकरियों की बंदरबांट की गेंद मौजूदा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी के पाले में आ गई।
राज्य गठन के बाद पांचवी विधानसभा ही ऐसी है जिसके अब तक के कार्यकाल में किसी को विधानसभा में नौकरी नहीं मिली। ऐसे में मौजूदा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी से लोगों को उम्मीद है कि वो इस मामले में एक्शन लेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी स्पीकर को पत्र लिखकर जांच कराने का अनुरोध किया है।
सीएम ने पत्र में लिखा है कि विधानसभा सचिवालय में हुई नियुक्तियों को लेकर विभिन्न माध्यमों में अनियमितता की बात कही जा रही है। ऐसे में जरूरी है कि इस मामले की चांच पर विचार किया जाए। अब देखने वाली बात होगी कि स्पीकर क्या निर्णय लेती हैं।
सीएम के पत्र के बाद अब राज्य के एक-एक व्यक्ति की नजर विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी के कदम पर है। उनके पास अंतरिम विधानसभा के समय हुई नियुक्तियों, प्रथम, द्वितीय और, तृतीय और चतुर्थ विधानसभा के समय में हुई नियुक्तियों की जांच की बड़ी जिम्मेदार है।
अंतरिम समेत पांच विधानसभा में तीन स्पीकर भाजपा के रहे। इसमें प्रकाश पंत और हरबंस कपूर का स्वर्गवास हो चुका है।