ऋषिकेश प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। ऋषिकेश प्रेस क्लब में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस बार प्रेस क्लब में ध्वजारोहण महिला पत्रकारों ने किया।
जंगे आजादी के नायकों को याद करते हुए मंगलवार को बीटीसी स्थित ऋषिकेश प्रेस क्लब में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस बार परंपरा से हटकर ध्वजारोहण महिला पत्रकारों ने किया। इसमें रेखा भंडारी, कृष्णा रावत डोभाल और पालिका की पूर्व सभासद सुलेखा बाल्मिकी शामिल रही।
इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल, महामंत्री दुर्गा नौटियाल, पूर्व अध्यक्ष हरीश तिवाड़ी, जितेंद्र चमोली, मनोहर काला, सुदीप पंचभैया, क्लब के संरक्षण विक्रम सिंह, अनिल शर्मा, राजेश शर्मा, गणेश रयाल, मनोज रौतेला, रणवीर सिंह, दिनेश सुरियाल, राजीव खत्री, बसंत कश्यपर, विनय पांडे, मनीष अग्रवाल, पंकज कौशल, अमित सूरी, इमित सिंह कंडियाल आदि मौजूद थे।