श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश परिसर में टैबलेट वितरण शुरू

श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश परिसर में टैबलेट वितरण शुरू
Spread the love

ऋषिकेश। लंबे इंतजार के बाद श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर के छात्र/छात्राओं को मुख्यमंत्री निःशुल्क टैबलेट योजना के तहत टैबलेट वितरण शुरू हो गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी, परिसर और परिसर के प्रिंसिपल प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा द्वारा किया गया। इस मौके पर कुलपति डॉ ध्यानी ने कहा कि टेबलेट वितरण कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय परिसर के प्राचार्य एवं टेबलेट वितरण समिति के कार्य की सराहना की।

कहा कि ऑनलाइन पढाई के इस दौर में कई ऐसे छात्र थे जो पढ़ना तो चाहते थे लेकिन उनके पास स्मार्टफोन या अन्य उपकरण नहीं थे, जिससे पढ़ाई का उनको नुकसान उठाना पड़ा इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने टैबलेट बाँटने की पहल शुरू की, जो कि काबिले तारीफ हैं।

उन्होंने छात्रों से अपील करी कि टेबलेट को केवल पढ़ाई का साधन माने, मनोरंजन का साधन न माने, तभी यह योजना सार्थक सिद्ध होगी। विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने कहा कि इस योजना से टेबलेट पाकर छात्र अत्यधिक लाभान्वित होंगे, प्रथम चरण में 150 छात्र छात्राओं ने स्वयं टेबलेट क्रय कर विश्वविद्यालय में प्रस्तुत किया है, जिनके अनुक्रम में डीबीटी माध्यम से लाभार्थी को धनराशि जाएगी।

कला संकाय के डीन प्रोफेसर डी.सी गोस्वामी व वाणिज्य संकाय के डीन प्रोफेसर राजमणि पटेल ने कहा कि वित्तीय प्रभार हस्तांतरण के कारण विश्वविद्यालय परिसर में इस योजना में देरी हुई है परंतु वर्तमान में यह प्रक्रिया गतिमान है।

प्रिंसिपल प्रो ढींगरा ने विश्वविद्यालय परिसर में अध्यनरत छात्र-छात्राओं हेतु कहा कि पी टी ए व विश्वविद्यालय की बैठक एवं मा कुलपति महोदय के अनुमोदन के उपरांत यह निर्णय लिया गया है कि पहले छात्र टेबलेट क्रय करेंगे उसके पश्चात समिति के सम्मुख टेबलेट बिल प्रस्तुत करेंगे, इसके बाद क्ठज् से लाभार्थियों को धनराशि हस्तांतरित की जाएगा।

यह निर्णय समीपवर्ती महाविद्यालयो के अनुभव व जीएसटी कॉउंसिल की कार्यवाही के कारण लिया गया है। कार्यक्रम का संचालन डा. इंदु तिवारी ने किया। इस मौके पर पीटीए के अध्यक्ष  सुभाष त्यागी सचिव श्रीमती अनुपमा शर्मा, प्रो योगेश कुमार शर्मा, डॉ वी के श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शकुंतला शर्मा व अन्य कार्मिक मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *