तीर्थनगरी ऋषिकेश में भव्य वाल्मीकि शोभा यात्रा

तीर्थनगरी ऋषिकेश में भव्य वाल्मीकि शोभा यात्रा
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। वाल्मीकि समाज सेवा समिति के बैनर तले तीर्थनगरी ऋषिकेश में भव्य वाल्मीकि शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में शामिल झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। नगर में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया।

शुक्रवार को रेलवे रोड से शुरू हुई वाल्मीकि शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। विभिन्न स्थानों पर शोभा यात्रा का लोगों ने स्वागत किया। शोभा यात्रा में एक से बढ़कर एक झांकियां का सजीव प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में राज्य के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र की बेहतरी के लिए जरूरी है कि लोग महर्षि वाल्मीकि के बताए हुए रास्ते का अनुसरण करें।

सफाई आयोग के सदस्य एडवोकेट राकेश पारछा, प्रतीक कालिया, संजीव चौहान और ललित जिंदल कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने बाल्मीकि समाज सेवा समिति के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन सतपाल ने किया।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष महेंद्र भगत, रणवीर भारती, अशोक ढींगरा, विनोद हवलदार, राजेंद्र बिष्ट, रंजन अंथवाल, नरेश खैरवाल, शुभम कुमार, हरिओम, जितेंद्र भारती, गोपाल डोगरा, अनिल खन्ना, संजोष, अजय बागड़ी, कविता शाह, शिव कुमार गौतम, हरीश तिवाड़ी, राजेश दिवाकर, संदीप आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *