ऋषिकेश में धू-धूकर जल उठी स्कूटी और दो चौपहिया वाहन
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश के अतिव्यस्त इंद्रमणि बडोनी चौक के पास उस वक्त अफरातरफी मच गई जब एक स्कूटी पर अचानक लगी आग ने पास ही खड़े दो चौपहिया वाहनों को भी जद में ले लिया।
मिल रही जानकारी के मुताबिक इंद्रमणि बडोनी चौक के पास देहरादून रोड पर ट्रैफिक आम दिनों की तरह चल रहा था। इसी दौरान सड़क के किनारे पार्क की गई स्कूटी पर अचानक आग लगी गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आग ने एसयूवी 700 कार को भी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग एक कॉमर्शियल वाहन तक पहुंच गई।
मौके पर अफरातरफी का माहौल बन गया। बहरहाल, आस-पास के लोगों ने किसी तरह से आग को आगे बढ़ने से रोका। सूचना पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन टीम ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस मामले में अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर स्कूटी पर आग कैसे लगी।