ऋषिकेश में होटल मालिक पर पिस्टल तानी
गुंडे बदमाशों में नहीं रहा पुलिस का खौफ
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में अब अपराध विजिवल होने लगा है। दिन दहाड़े एक युवक ने दबंगई दिखाते हुए एक होटल मालिक के सिर पर पिस्टल तान दी।
ममला श्यामपुर पुलिस चौकी के माया मार्केट का है। यहां रॉयल शिवम रेजिडेंसी एंड रेस्टोरेंट में शनिवार को सामान्य कामकाज चल रहा था। दोपहर के समय अचानक एक युवक आता है और सीधे रेस्टोरेंट के किचन में घूस जाता है।
किचन में वो होटल मालिक शुभम नौटियाल के सिर पर पिस्टल तान देता है। ये देखकर होटल कर्मचारी सकते में आ जाते हैं। होटल कर्मियों ने विरोध करना शुरू किया तो आरोप है कि युवक धमकी देकर मौके से भाग निकला।
ये सारी घटना होटल में लगे सीसी कैमरे में कैद है। यानि दबंगई का पूरा प्रमाण भी है। बहरहाल, शुभम नौटियाल ने चौकी पहंुचकर पुलिस से बापबीती सुनाई और तहरीर दी। इस घटना से क्षेत्र भर में रोष व्याप्त है। लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
बहरहाल, तीर्थनगरी ऋषिकेश में अपराध और गंुडई अब काफी विजिवल हो गई है। भरी दोपहरी होटल मालिक पर पिस्टल तानना इस बात का प्रमाण भी है। दरअसल, पुलिस पर दबंगों और गुंडे बदमाशों का कोई खौफ नहीं रहा।
इस संबंध में कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट से कई प्रयासों के बाद भी संपर्क नहीं हो सका। परिणाम पुलिस ने अभी तक इस मामले में क्या एक्शन लिया इसकी जानकारी नहीं मिल सकी।