शताब्दी समारोह में सम्मानित किए गए शहीद सेनानियों के स्वजन और संत

शताब्दी समारोह में सम्मानित किए गए शहीद सेनानियों के स्वजन और संत
Spread the love

नगर निगम के प्रयास सहरानीयः डा. रमेश पोखरियाल निशंक

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर निकाय के शताब्दी समारोह में जंगे आजादी के नायकों, राज्य आंदोलनकारी शहीदों की परिजनों और नगर की बेहतरी में उल्लेखनीय भूमिका निभाने सहित देवभूमि के संतों को सम्मानित किया गया।

नगर निगम ऋषिकेश द्वारा मनाए जा रहे नगर निकाय के शताब्दी समारोह के दूसरे दिन सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। डॉ. निशंक ने महापौर अनिता ममगाई व संतों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सांसद डा. निशंक ने शताब्दी समारोह मनाए जाने के लिए नगर निगम के प्रयासों की सराहना की। कहा कि सैनिकों की इस देवभूमि में हमारे देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों और बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता।

भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को अमर शहीदों के परिजनों के साथ सम्मानित करने पर उन्होंने नगर निगम प्रशासन को साधुवाद देते हुए कहा कि उनके परिजनों ने जितना दर्द और कठिनाइयां झेली हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है, उनके निस्वार्थ बलिदान के लिए हम उनके ऋणी हैं।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि इस समारोह में मौजूद शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिवारों ने हम सभी को गौरवान्वित किया है। उन्होंने आगे आने वाली पीढ़ियों की जिम्मेदारी लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य बनाने की जरूरत है।

इस समारोह के जरिए युवाओं को जाति, पंथ, वर्ग तथा समुदाय की बाधाओं को पार करके राष्ट्र निर्माण की दिशा में सामूहिक प्रयास में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करने का प्रयास किया गया है। संत समाज की अगुवाई करते हुए महामंडलेश्वर रामेश्वर दास ने कहा कि तीर्थ नगरी ऋषि मुनियों की तपोस्थली रही है। यहां के प्रमुख मार्गों एवं पार्कों का नाम संतों के नाम पर होना चाहिए।

इस पर महापौर ने कहा कि इस संदर्भ में वह बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखेंगी और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि तमाम पार्षदों का इसमें सर्मथन मिलेगा। डा सुनील दत्त थपलियाल के संचालन में चले कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजपुर क्षेत्र के विधायक खजान दास,विधायक श्रीमती सविता कपूर,पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी,भाजपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र राणा, रेड क्रॉस अध्यक्ष उत्तराखंड कुंदन टोलिया, नगर आयुक्त राहुल गोयल,महामण्डलेश्वर ईश्वर दास महाराज,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरिमोहन गुल्हाटी, वीरेंद्र शर्मा, डा रामेश्वर दास, शीष डोभाल,हरीश तिवाड़ी, मनोज थापा, तारादत्त सैमवाल,संदीप शास्त्री, जयेंद्र पोखरियाल,कुवंर सिंह रावत,संतोषी डोभाल,अजय गर्ग,चेतन.शर्मा, वंशीधर पोखरियाल,वेद प्रकाश शर्मा ,देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, संजीव चौहान, विनोद जुगलान, चंद्रवीर पोखरियाल, रवि प्रपन्नाचार्य,दिनेश कोठारी,प्रदीप धस्माना, गोविंद सिंह रावत ,राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, सुशीला बडोनी,राजीव विश्नोई,धर्मवीर महेश प्रजापति, राहुल तलवार,मनोज कालड़ा,राहुल शर्मा, नीरजा गोयल,शिवानी गुप्ता,सहित तमाम पार्षद आदि मौजूद रहे।

स्वच्छता दौड़ में मुख्य अतिथि अपर सचिव ललित मोहन रयाल रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष अनीता ममगाई ने की। प्रतियोगिता में सर्वेश तिवारी ने प्रथम, राजेश नौटियाल ने द्वितीय और गौरव सहगल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *