देेवप्रयाग की बेटी ऋचा कोटियाल आईवीएलपी अमेरिका में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

देेवप्रयाग की बेटी ऋचा कोटियाल आईवीएलपी अमेरिका में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। देवप्रयाग की बेटी अभियोजन अधिकारी ऋचा कोटियाल जोशी का चयन आईवीएलपी (इंटरनेशनल विजिटर्स लीडरशिप प्रोग्राम) के लिए हुआ है। ऋचा अमेरिका के वांशिंगटन समेत चार अन्य शहरों में आधी आबादी से जुड़े मुददों व्याख्यान देंगी।

देवप्रयाग के कोटी गांव निवासी ़ऋचा कोटियाल अभियोजन निदेशालय में अभियोजन अधिकारी के पद पर तैनात हैं। आईवीएलपी के लिए ़ऋचा ने सीएपीटी भोपाल में प्रेजेंटेशन दिया था। इसके आधार पर उनका चयन आईवीएलपी (इंटरनेशनल विजिटर्स लीडरशिप प्रोग्राम) के लिए हुआ है।

ऋचा की स्कूली शिक्षा टिहरी से हुई। कानून की पढ़ाई लॉ कॉलेज देहरादून और एलएलएम कुमाउ विश्वविद्यालय से किया। 2012 में ऋचा का चयन राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर हुआ।

पूर्व सूचना आयुक्त एवं वरिष्ठ एडवोकेट राजेंद्र कोटियाल की होनहार बेटी अब अमेरिका के वांशिंगटन समेत चार अन्य शहरों में आधी आबादी से जुड़े मुददों व्याख्यान देंगी। इसके लिए 17 नवंबर को अमेरिका के लिए रवाना होंगी।

पूरे देश से सात लोग इस कार्यक्रम के लिए चुने गए हैं। यूपी और उत्तराखंड से ऋचा कोटियाल को इसके लिए चुना गया है। ऋचा की इस उपलब्धि को लेकर देवप्रयाग में खुशी का माहौल है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *