गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पाबौ में नदी उत्सव, जल राशियों के संरक्षण का लिया संकल्प

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पाबौ में नदी उत्सव, जल राशियों के संरक्षण का लिया संकल्प
Spread the love

पाबौ। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पाबौ में नदी उत्सव के तहत जल राशियों की स्वच्छता, संरक्षण और संवर्द्धन का संकल्प लिया गया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नदी संरक्षण का संदेश दिया गया।

सोमवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पाबौ में ’आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम’ के अंतर्गत केंद्रीय सरकार के कार्यक्रम “नमामि गंगे नदी उत्सव समारोह“ का आयोजन किया गया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र टम्टा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि और जीजीआईसी की प्रिंसिपल श्रीमती आराधना विशिष्ट के रूप में मौजूद थी।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रिंसिपन प्रो. आरके उभान तथा मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर किया गया। छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तत्पश्चात नमामि गंगे थीम सांग प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ मुकेश शाह द्वारा छात्र छात्राओं को पर्यावरण एवं नदी संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

प्राचार्य प्रो. आरके उभान द्वारा छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा नमामि गंगे जुड़ा नारा भी दिया गया। मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद टम्टा ने गंगा एवं इसकी सहायक नदियों के संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम की समारोहक डॉ.सुनीता चौहान द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं तथा कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गईद्य इस कार्यक्रम में विभिन्न इंटर कॉलेज तथा राजकीय महाविद्यालय पाबौ के छात्र छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गईद्य जिसमें अलग-अलग कॉलेजों से आए अध्यापक निर्णायक मंडल में शामिल रहे।

प्रतियोगिता का परिणाम नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतिम दिवस दिनांक 22 दिसंबर 2021 को घोषित किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन सभी मौजूद अतिथिगण ,शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान कर किया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *