रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में दिखी विविधता में एकता की झलक
नन्हें छात्र/छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा हर किसी का मन
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। क्षेत्र के प्रमुख स्कूलों में शामिल रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की वार्षिक समारोह में विविधता मे एकता की झलक देखने को मिली। नन्हें छात्र/छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने हर किसी का मन मोह लिया।
शनिवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और स्कूल के चेयरमैन शूरवीर सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्जवलित कर वार्षिक समारोह का शुभारंभ किया। वार्षिक समारोह में विविधता में एकता की झलक देखने को मिली। प्ले ग्रुप से कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा बॉलीवुड थीम पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा मां नंदा देवी राजजात की यात्रा, पंजाबी गिद्दा, कुमाऊनी डांस, जागर,मयूरी कत्थक, कन्नड़ डांस एवं राजस्थानी डांस प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
इसके साथ साथ कराटे एवं योगा की प्रस्तुति की भी अभिभावकों एवं दर्शकों ने सराहना की एवं सभी प्रस्तुतियों को सही मायनों में कार्यक्रम के मूल विषय विविधता में एकता के अनुरूप पाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल शर्मा द्वारा पूरे वर्ष में स्कूल में की गई विभिन्न विभिन्न शैक्षणिक, रचनात्मक, खेलकूद, शूटिंग, एवं अन्य विभिन्न विभिन्न अवसरों पर की गई गतिविधियों को अभिभावकों के साथ साझा किया गया साथ ही अभिभावकों को या विश्वास दिलाया गया कि विद्यालय निरंतर इसी तरह नए आयामों को छूने के लिए प्रयासरत रहेगा।
इस पश्चात विद्यालय के चेयरमैन शूरवीर सिंह बिष्ट जी द्वारा विद्यालय प्रांगण में अभिभावकों के समक्ष छात्र हितों को लेकर स्कूल द्वारा पूरे वर्ष की गई गतिविधियों को साझा किया गया. इस अवसर पर शैक्षणिक वर्ष के बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर,बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बेस्ट सिंगर ऑफ द ईयर को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया साथ ही शूटिंग व कराटे में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया पूरे वर्ष खेलकूद व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में स्कूल के सदनों में प्रथम आने वाले सदन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ऋषिकेश नगर निगम की मेयर श्रीमती अनीता मंगाई, पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, संदीप गुप्ता, विश्वजीत सिंह नेगी, कैप्टन भगत सिंह राणा, उपप्रधानाचार्य अमित ममगाई,पूर्व प्रधानाचार्य मनोरंजन देवरानी एवं पूर्व उप प्रधानाचार्य कल्पना शर्मा आदि उपस्थित थे।